20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस खिलाड़ी को शेख हसीना मनाकर लाईं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर दिया संन्यास का ऐलान

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने 2023 में भी रिटायरमेंट लिया था, तब उन्हें शेख हसीना मनाकर लाई थीं. Tamim Iqbal Retirement.

Tamim Iqbal: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमें पुरजोर कोशिश में लगी हैं. 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाले मिनी विश्वकप के लिए सभी देशों को रविवार 12 जनवरी तक अपनी टीम की घोषणा करनी है. इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा सबसे पहले कर दी थी, जबकि भारत ने आईसीसी से 1 हफ्ते का समय मांगा है. बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 20 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करनी है, लेकिन इससे पहले ही उसके पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने 2023 में भी रिटायरमेंट लिया था, लेकिन फिर उन्हें शेख हसीना मनाकर लाईं थीं.  

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने तमीम इकबाल ने चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी का मौका ठुकराते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अपने आधिकारिक फेसबुक एकाउंट से पोस्ट किए गए एक बयान में तमीम ने लिखा, “मैं लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं. यह दूरी अब कभी नहीं मिटेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है. मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रहा था. अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसी बड़ी सीरीज है, तो मैं नहीं चाहता कि मेरी फिर से चर्चा हो और टीम का ध्यान भंग हो.”

शेख हसीना तमीम को मनाकर लाई थीं

यह दूसरी बार है जब तमीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है , इससे पहले उन्होंने 2023 में अपने करियर को अलविदा कह दिया था. तब 35 वर्षीय तमीम ने बांग्लादेश की अब अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर अपना फैसला बदल दिया था. तमीम ने बुधवार 8 जनवरी को सिलहट में बांग्लादेश के चयनकर्ताओं को अपने फैसले के बारे में बताया, जब कथित तौर पर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापस आने के लिए कहा गया. 

खुद नहीं चाहता कि टीम पर बोझ बनूं

उन्होंने लिखा, “मैंने खुद को बहुत पहले ही बीसीबी के केंद्रीय अनुबंध से हटा लिया था क्योंकि मैं (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी) नहीं चाहता था.” “हालांकि कई लोगों ने कहा है, यह कई बार मीडिया में भी आया है, कि मैंने मामले को लटका कर रखा है. लेकिन बीसीबी के बारे में योजना बनाने या चर्चा करने के लिए कुछ भी नहीं है, जो एक साल से भी अधिक समय से अलग खड़ा है… रिटायर होने या खेलना जारी रखने का फैसला एक क्रिकेटर या किसी भी पेशेवर एथलीट का अपना अधिकार है. मैंने खुद को समय दिया. अब मुझे लगता है कि समय आ गया है.”

तमीम के नाम 8,357 वनडे रन हैं और वह इस प्रारूप में बांग्लादेश के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह दूसरे स्थान पर मौजूद मुशफिकुर रहीम से काफी आगे हैं. चैपियंस ट्रॉफी टीम चुनने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है और बीसीबी तमीम की उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए आखिरी क्षण तक इंतजार कर रहा है. 2023 से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले तमीम ने पिछले साल बीसीबी से केंद्रीय अनुबंध स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. हालांकि तमीम अलग-अलग देशों की लीग में खेलते  रहेंगे. 

बेटे का जिक्र कर भावुक हुए तमीम

तमीम ने अपने बेटे के साथ हुई बात का भी जिक्र करते हुए कहा कि मेरा बेटा चाहता था कि मैं खेलूं, लेकिन मैंने उसे कहा कि जब वह बड़ा हो जाएगा तब मुझे समझेगा. उन्होंने लिखा, “2023 विश्व कप से पहले जो हुआ वह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि मैं क्रिकेट संबंधी कारणों से टीम से बाहर नहीं था. इसके बाद भी, मैं जहां भी गया, कई क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि वे मुझे फिर से राष्ट्रीय टीम में देखना चाहते हैं. मैंने उनके प्यार के बारे में सोचा. मेरे घर में भी एक फैन है. मेरे बेटे ने कभी भी मुझसे सीधे तौर पर नहीं कहा, लेकिन उसने अपनी मां से बार-बार कहा है कि वह अपने पिता को फिर से राष्ट्रीय टीम में खेलते देखना चाहता है. प्रशंसकों को निराश करने के लिए मुझे खेद है. मैं अपने बेटे से कहता हूं, “जिस दिन तुम बड़े हो जाओगे, तुम अपने पिता को समझ जाओगे.”

90 लाख का ‘कैच’, दर्शक ने एक हाथ से रचा इतिहास, SA20 लीग में सासें रोक देने वाला रोमांच

तलाक की खबरों के बीच श्रेयस अय्यर के साथ दिखे चहल, बिग बॉस में एकसाथ ले सकते हैं एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें