Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, तमिम इकबाल ने छोड़ी कप्तानी, नहीं खेलेंगे एशिया कप, जानें वजह

Tamim Iqbal: आगामी एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. इससे पहले बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका तमीम इकबाल के रूप में लगा है, जो अपनी बैक इंजरी के चलते अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे.

By Sanjeet Kumar | August 4, 2023 2:36 PM

Tamim Iqbal Steps Down As ODI Captain: एशिया कप 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कप्तानी से छोड़ दी है. इसके साथ उन्होंने एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि 34 साल के तामिम ने जुलाई में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन बाद में फैसला बदल दिया. लेकिन अब उन्होंने बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

तमिम इकबाल ने छोड़ी कप्तानी

आपको बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा. इससे पहले बांग्लादेश टीम को कप्तान तमीम इकबाल के रूप में एक भारी नुकसान हुआ है. तमीम ने एशिया कप से पहले ही कप्तानी का पद छोड़ दिया है. तमीम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मैं कप्तानी से हट रहा हूं और एक खिलाड़ी के रूप में ध्यान केंद्रित करूंगा और जब भी मौका आएगा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.’

संन्यास की घोषणा के बाद बदला था अपना फैसला

गौरतलब है कि तमीम इकबाल ने पिछले कुछ समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने की घोषणा की थी. हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था और संन्यास की घोषणा वापस ले ली थी. पिछली बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दखल देने के बाद तमिम ने अपना फैसला बदला था लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार वह प्रधानमंत्री को बता चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री से बात की और वह समझ गई हैं.’

चोट के कारण हुए एशिया कप से बाहर

गौरतलब है कि बांग्लादेश के स्टार ओपनर तमीम इकबाल ने अपने कप्तानी के पद से इस्तिफा दे दिया है, जिससे बांग्लादेश को झटका लगा था. हालांकि इसके अलावा तमीम पूरे एशिया कप से ही बाहर हो गए है. दरअसल, वो अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे है और उनकी चोट उबर रही है, जिसके कारण उन्हें पूरे एशिया कप 2023 से ही बाहर होना पड़ा है. बता दें कि तमिम ने कमर के दर्द से निजात पाने के लिये दो इंजेक्शन ले चुके हैं और इस महीने के आखिर में ही मैदान पर लौट सकेंगे.

तमीम इकबाल का क्रिकेट करियर

तमीम इकबाल ने साल 2007 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर बनाई थी और भारतीय टीम को विश्व कप से बाहर करने में अपनी भूमिका निभाई थी. तमीम इकबाल ने वनडे क्रिकेट में अपनी देश के लिए सबसे 8313 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 14 शतक भी जमाये हैं. बांग्लादेश के लिए वनडे में तमीम सर्वाधिक रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

तमीम ने 241 वनडे मैचों में 36.62 के औसत से 8313 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतकीय और 56 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 मैचों में 38.89 के औसत से 5134 रन बनाए हैं, इसमें 10 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 78 मैच खेले हैं और 24.08 के औसत से 1758 रन बनाए हैं. तमीम ने एक कप्तान के तौर पर बांग्लादेश के लिए 37 वनडे मैचों में नेतृत्व किया जिसमें टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल की है.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान के कम नहीं हो रहे नखरे, वर्ल्ड कप के लिए ICC से कर डाली ये बड़ी मांग

Next Article

Exit mobile version