तानिया भाटिया ने इंग्लैंड में सामान चोरी का लगाया आरोप, कहा- होटल से पैसे, कार्ड सहित बैग हुआ गायब

भारतीय महिला टीम की एक सदस्य तानिया भाटिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान होटल से सामान चोरी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और होटल प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की है. होटल प्रबंधन ने जरूरी जानकारियां मांगी है.

By AmleshNandan Sinha | September 26, 2022 8:59 PM

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा सफल रहा. टीम ने इंग्लैंड को उसके ही घर में 3-0 से हराकर झूलन गोस्वामी को एक शानदार विदाई दी है. झूलन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. आखिरी मैच में दीप्ति शर्मा द्वारा चार्ली डीन को रन आउट करने का मामला विवाद पकड़ा हुआ है. इस बीच तानिया भाटिया ने होटल में सामान चोरी का आरोप लगाया है.

तानिया भाटिया ने किया ट्वीट

महिला टीम की खिलाड़ी तानिया भाटिया ने सोमवार को ट्विटर पर लंदन में उनके होटल के कमरे से उनका बैग चोरी करने की सूचना दी. उन्होंने ट्वीट किया, “मैरियट होटल लंदन मैडा वेले प्रबंधन से हैरान और निराश. कोई मेरे निजी कमरे में चला गया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एक हिस्से के रूप में मेरे वहां प्रवास के दौरान नकदी, कार्ड, घड़ियों और आभूषणों के साथ मेरा बैग चुरा लिया. उन्होंने आगे कहा कि इतना असुरक्षित.

Also Read: दीप्ति शर्मा द्वारा चार्ली डीन के रन आउट का फैसला ‘सही तरीके’ से लिया गया, एमसीसी ने लगायी मुहर
जांच का मिला भरोसा

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि इस मामले की त्वरित जांच और समाधान की उम्मीद है. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी टैग किया. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वे संज्ञान लेंगे. होटल ने क्रिकेटर के ट्वीट का जवाब देते हुए उसका ब्योरा मांगा है और जांच का भरोसा दिया है. तानिया टीम का हिस्सा थीं. लेकिन एकदिवसीय सीरीज में तीन मैचों में से किसी में भी शामिल नहीं हुईं. उन्होंने 6 सितंबर को टी20 मैच खेला था.


एशिया कप की तैयारी में जुटी टीम

विकेटकीपर-बल्लेबाज भाटिया ने 19 एकदिवसीय और 53 टी20 आई में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. भारतीय महिला टीम अब एशिया कप की तैयारी में जुट गयी है. महिला एशिया कप 2022 का आयोजन एक अक्टूबर से बांग्लादेश में किया जायेगा. 15 अक्टूबर को इस बड़े आयोजन का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

Also Read: INDW vs ENGW: रन आउट विवाद पर आया दीप्ति शर्मा का बयान, कहा- चार्ली डीन को कई बार दी थी चेतावनी

Next Article

Exit mobile version