कोहली की कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
Tanmay Srivastava, retired from cricket, India,Under-19 (2008) World Cup, Virat Kohli, uttar pradesh भारत के अंडर-19 (2008) विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने नये सपने देखे हैं, जिस पर काम करने की बड़ी महत्वकांक्षा है.
Tanmay Srivastava retired from cricket : भारत के अंडर-19 (2008) विश्व कप (Under-19 2008 World Cup) विजेता टीम के सदस्य रहे बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने नये सपने देखे हैं, जिस पर काम करने की बड़ी महत्वकांक्षा है.
बायें हाथ के इस तीस साल के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिये संन्यास की घोषणा की, लेकिन अपने आगे कि योजना के बारे में नहीं बताया. कानपुर में जन्में इस क्रिकेटर ने ट्वीट किया, यह मेरे क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का समय है.
मैंने यादें और दोस्त बनाने के साथ जूनियर क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी और अंडर -19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम के साथ कप लेकर घर (देश) लौटा. श्रीवास्तव ने इसके साथ ही लगातार समर्थन के लिए अपने कोचों, उत्तर प्रदेश क्रिकेट प्रशासकों, माता-पिता और पत्नी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट से जुड़ी ऐसी यादें बनाई है जो जीवन भर मेरे साथ जुड़ी रहेंगी.
It’s time to bid adeu to my cricketing playing career! I’ve built memories, made friends, achieved the best I could in these years playing Junior Cricket, Ranji Trophy and most importantly being a good performer in U-19 World Cup,2008 and bringing the cup home with the team!! pic.twitter.com/gYCvPGNV5g
— Tanmay Srivastava (@srivastavtanmay) October 24, 2020
मैंने नये सपने देखे है और उसके लिये बड़ी महत्वकांक्षा है. अब अगले अध्याय का समय है. वह मलेशिया में 2008 में खेले गये अंडर-19 विश्व कप में 262 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर थे. उन्होंने फाइनल में 43 रन का अहम योगदान दिया था. इस टीम के कप्तान विराट कोहली थे.
Also Read: IPL 2020, DC vs KKR : चक्रवर्ती ने लगाया विकेट का ‘पंच’, केकेआर ने दिल्ली को 59 रन से हराया
श्रीवास्तव ने प्रथम श्रेणी के 90 मैचों में 10 शतकों और 27 अर्धशतकों की मदद से 4,918 रन बनाये है. वह हालांकि सीनियर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके. घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधित्व के बाद उन्होंने उत्तराखंड का नेतृत्व किया. आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और पूर्व टीम कोच्चि टस्कर्स का प्रतिनिधित्व किया था.
Posted By – Arbind Kumar Mishra