गोल्ड और डायमंड से बनी है हार्दिक पांड्या की करोड़ों की घड़ी, जानें इसकी खासियत
हार्दिंक पाड्ंया ने जो घड़ी खरीदी है उसकी वजह से वो चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस घड़ी को पांच करोड़ रुपये से भी ज्यादा में खरीदी है.
टीम इंडिया के स्टार आल-राउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट के साथ-साथ अपने शानदार लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. पांड्या के मंहगी गाड़ियों के अलावा महंगी घड़ियों का काफी शौक है. हार्दिक के पास कई बेहतरीन घड़ियों का कलेक्शन है और एक बार फिर से उन्होंने एक नई घड़ी खरीदी है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी नई घड़ी की फोटो शेयर की है. इन दिनों हार्दिक पांड्या की ये घड़ी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है.
घड़ी की खास बातें
बता दें कि किसी भी चीज की कीमत उसकी खासियत के कारण होती है. बता दें भारतीय टीम के इस स्टार ऑलराउंडर ने Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी खरीदी है. चलिए हम Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 के बारे में कुछ खास बातों को जान लेते हैं. जानकारी के मुताबिक, Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी को स्टेनलेस स्टील और एक खास प्रकार के डायमंड (32 Baguette-cut Diamonds) से तैयार किया गया है. साथ ही इसमें सोने की परत (Gold applied hour markers with luminescent coating) भी चढ़ी हुई है. आप इस घड़ी के बारे में ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं.
मालूम हो कि हार्दिक पांड्या श्रीलंका दौरे के बाद अब आइपीएल 2021 पार्ट-टू के लिए पूरी तरह से रेडी हैं जिसका आयोजन यूएई में 17 सितंबर से किया जाएगा. पांड्या ब्रदर्स टीम से जुड़ने के लिए यूएई पहुंच भी चुके हैं. IPL में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. दूसरे फेज का पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. हार्दिक आने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे और आईपीएल में उनके पास एक बेहतरीन मौका होगा अपनी लय दोबारा प्राप्त करने का.