हार्दिक पांड्या और नताशा ने शेयर किया बेटे अगस्तय के First Step का वीडियो, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 2:21 PM

आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड (IPL 2021 Suspended) होने के बाद इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे खिलाड़ी अब अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी अपने घर पर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा हैं. इसी बीच हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अगस्तय का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रही है.

हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक अगस्तय का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो अपना पहला स्टेप लेते हुए दिख रहे हैं. हार्दिक और नताशा दोनों ने ही अगस्तय के इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में बेटे अगस्तय को पहला स्टेप लेते हुए देख हार्दिक और नताशा दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. हार्दिक के साथ अगस्तय भी अब सोशल मीडिया स्टार बन गया है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि ये तेजी वायरल हो रहा है.

Also Read: IPL 2021 से पहले कई खिलाड़ियों ने Vaccine लेने से कर दिया था इनकार, मन में थी इस बात की आशंका, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

बता दें कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों समय-समय पर फोटोज और वीडियो शेयर करके अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने वाइफ नताशा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें दोनों साथ में एक-दूसरे की बाहों में नजर आ रहे थें. हार्दिक पंड्या ने इस फोटो को हार्ट के इमोजी के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस फोटो को भी फैंस के तरफ से काफी प्यार मिला था.

Next Article

Exit mobile version