AUSvIND दौरे के लिए टीम की घोषणा, केएल राहुल उपकप्तान बनें, रोहित शर्मा को आराम, देखें पूरी लिस्ट

AUSvIND : नवंबर- दिसंबर से भारतीय क्रिकेट टीम का आस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो रहा, इसके लिए आज टीम की घोषणा कर दी गयी. पहला टेस्ट 3 दिसंबर को खेला जाना है. टीम इंडिया आस्ट्रेलिया में तीन टी-20, तीन ओडीआई और चार टेस्ट मैच खेलेगी. तीनों फार्मेट में टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये टीम की घोषणा की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2020 11:09 AM
an image

नयी दिल्ली : नवंबर- दिसंबर से भारतीय क्रिकेट टीम का आस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो रहा, इसके लिए आज टीम की घोषणा कर दी गयी. पहला टेस्ट 3 दिसंबर को खेला जाना है. टीम इंडिया आस्ट्रेलिया में तीन टी-20, तीन ओडीआई और चार टेस्ट मैच खेलेगी. तीनों फार्मेट में टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये टीम की घोषणा की गयी. रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है वे चोटिल हैं.

टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान-विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्‌या, संजू सैमसंग(विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, वरुण चक्रवर्ती.

ODI टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभम्‌ गिल, केएल राहुल(उपकप्तान-विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्‌या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

Also Read: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने फिर दिया विवादित बयान -आबादी के हिसाब से बने श्मशान, कब्रिस्तान

टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान-विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्‌या, संजू सैमसंग, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, वरुण चक्रवर्ती

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version