India Tour Of Ireland: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, हार्दिक पांड्या बने कप्तान

Ireland vs India इंडियन प्रीमियर लीग विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को उनके शानदार प्रदर्शन को तोहफा बीसीसीआई ने दिया है. आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैचों की शृंखला के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 3:47 PM

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम (Ireland vs India) की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है. 26 और 28 जून को खेले जाने वाले दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गयी है.

आईपीएल 2022 का टाइटल जीतने का हार्दिक पांड्या को मिला तोहफा

इंडियन प्रीमियर लीग विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उनके शानदार प्रदर्शन को तोहफा बीसीसीआई ने दिया है. आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैचों की शृंखला के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनाये गये हैं. घरेलू शृंखला खत्म होने के बाद पांड्या इंग्लैंड दौरे पर भी जायेंगे.

Also Read: Hardik Pandya की पत्नी Natasa Stankovic हैं बेहद खूबसूरत, IPL 2022 खिताब जीतने के बाद पति को लगाया गले

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का राहुल त्रिपाठी को मिला लाभ, भारतीय टीम चयन

टीम में एकमात्र नया चेहरा महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी है जिन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला1 त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिये 400 से अधिक रन बनाये थे. पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद त्रिपाठी ने पीटीआई से कहा, मैं बहुत खुश हूं कि चयनकर्ताओं और सभी ने मुझ पर भरोसा किया और मैने जो भी मेहनत की थी, वह रंग लायी. उम्मीद है कि खेलने का मौका मिलने पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा.

संजू सैमसन की टीम में वापसी

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे. टीम में सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हुई है जो कलाई की चोट के कारण बाहर थे. विकेटकीपर 36 वर्ष के दिनेश कार्तिक होंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर ईशान किशन और सैमसन दोनों विकेटकीपिंग कर सकते हैं.

भारतीय टी20 टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Next Article

Exit mobile version