Loading election data...

IND vs NZ WTC Final: पुजारा और शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी खतरनाक बाउंसर, पवेलियन से दौड़ते हुए आए साथी खिलाड़ी, देखें वीडियो

IND vs NZ WTC Final, Cheteshwar Pujara, shubman gill : कल खेले गये मैच के दौरान पहले तो न्यूजीलैंड के फास्ट बोलर काइल जैमिसन की एक बाउंसर भारतीय ओपनर शुभमल गिल के हेलमेट से जा टकराई वहीं उसके बाद तेज गेंदबाज नील वैगनर की एक गेंद चेतेश्वर पुजारा के हेलमेट पर जा लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 7:11 AM

IND vs NZ WTC Final : साउथेम्प्टन में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया और केन विलियमसन की ब्लैक कैप्स के बीच चल रहे ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन खराब रोशनी के कारण पूरा ना हो सका. खेल रोके जाने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिये थें और क्रिज पर कप्तान कोहली और उपकप्तान रणाहे मौजूद हैं. वहीं फाइनल के पहले दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में शानदार गेंदबाजी भी की. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के हेलमेट पर भी गेंदें लगीं.

https://twitter.com/pant_fc/status/1406239185879506952

कल खेले गये मैच के दौरान पहले तो न्यूजीलैंड के फास्ट बोलर काइल जैमिसन की एक बाउंसर भारतीय यओपनर शुभमल गिल के हेलमेट से जा टकराई वहीं उसके बाद तेज गेंदबाज नील वैगनर की एक गेंद चेतेश्वर पुजारा के हेलमेट पर जा लगी. हालांकि, सुखद बात यह रही कि गिल और पुजारा दोनों भारतीय बल्लेबाजों को किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया.

https://twitter.com/pant_fc/status/1406207342413160453

भारत के मिस्टर डिपेंडेबल और टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 35 गेंदों को डॉट के रूप में खेला और 36 गेंद पर अपना खाता खोला. पुजारा को भी उस समय हेलमेट पर एक बुरा झटका लगा जब वैगनर ने भारतीय बल्लेबाज को परेशान करने के लिए 130 किलोमीटर प्रति घंटे की बाउंसर फेंकी. न्यूजीलैंड के इस स्पीड मर्चेंट ने 37वें ओवर में अपनी घातक गेंद से पुजारा के हेलमेट की सॉफ्ट प्रोटेक्शन तोड़ दी. घटना के बाद पुजारा का एक संक्षिप्त फिजियो चेकअप भी हुआ.

पुजारा को ट्रेंट बोल्ट की इनस्विंगर के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट किया और प्रमुख बल्लेबाज 54 गेंदों में केवल 8 रन ही बना सके. वहीं मैच की बात करे तो टीम इंडिया ने रोज बाउल में टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन 64.4 ओवरों में 146 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना लिये हैं. वहीं साउथेम्प्टन में खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक कोहली 124 गेंदों पर 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version