टीम इंडिया के बड़े स्टार हमेशा बनाते हैं दबाव, अंपायर नितिन मेनन का सनसनीखेज दावा

आईसीसी के एलीट पैनल के भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मैदान पर हमेशा दबाव बनाते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन वह मैदान पर अपने विवेक से फैसले लेते हैं और कभी दबाव में नहीं आते.

By AmleshNandan Sinha | June 17, 2023 4:01 PM
an image

क्रिकेट के खेल में अंपायरिंग एक बेहद कठीन काम है. खासकर जब बड़ी टीमों और बड़े सितारों के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले देने हों. सोशल मीडिया के युग में एक छोटी सी गलती सभी प्लेटफार्मों पर भारी आलोचना का कारण बनती है. लेकिन तेजतर्रार अंपायर नितिन मेनन ने इसे दबाव नहीं बताया. इसके बजाय उन्होंने भारतीय टीम के बड़े सितारों पर उंगलियां उठाईं और बड़ा दावा कर दिया.

टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग कर चुके हैं मेनन

नितिन मेनन ने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में उन पर लगातार दबाव ने उन्हें आईसीसी एलीट पैनल अंपायर के रूप में विकसित होने में मदद की है. कोविड पाबंदियों के कारण मेनन ज्यादातर घर पर ही रहे. हालांकि, उन्हें पिछले दो टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करने का मौका मिला, जो संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया में खेले गये थे. कुल मिलाकर, उन्होंने जून 2020 से अब तक 15 टेस्ट, 24 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है, जब उन्हें आईसीसी एलीट पैनल में शामिल किया गया था.

Also Read: Watch: जब विराट कोहली ने 4 रन दौड़कर दिखायी बेहतरीन फिटनेस, दूसरी छोर पर हांफने लगे चेतेश्वर पुजारा
अपने पक्ष में फैसला देने का दबाव बनाते हैं भारतीय स्टार

एशेज सीरीज में पदार्पण से पहले मेनन ने पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि भारत के घरेलू मैचों में लगातार दबाव में रहने के बाद विदेशी मैचों में अंपायरिंग करना आसान हो गया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया जब भारत में खेलती है तो बहुत प्रचार होता है. भारतीय टीम में कई बड़े सितारे हमेशा आप पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. वे हमेशा उन 50-50 फैसलों को अपने पक्ष में लेने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर हम नियंत्रण में हैं तो हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं.

एशेज को लेकर उत्साहित हैं मेनन

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दिखाता है कि मैं खिलाड़ियों द्वारा बनाये गये दबाव से काम करने के बजाय किसी भी स्थिति को संभालने के लिए काफी मजबूत हूं. इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है. अंपायरों का अंतरराष्ट्रीय पैनल का नेतृत्व करना भी एक बड़ी जिम्मेदारी रही है. मेरे पास शुरुआत में बहुत अधिक अनुभव नहीं था. लेकिन पिछले तीन वर्षों ने मुझे अंपायर के रूप में विकसित होने में मदद की है. एशेज में अंपायरिंग को लेकर मेनन ने कहा कि मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित भी हूं क्योंकि यह मेरा सपना था. मेरे लिए हर मैच बल्ले और गेंद के बीच का खेल है. इसे सरल रखूंगा बस गेंद को देखूंगा और उसी के अनुसार निर्णय लूंगा.

Exit mobile version