Rohit Sharma Corona Positive: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आयी है. बीसीसीआई की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. यहां चर्चा कर दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड में लिसेस्टरशायर के साथ वॉर्म-अप मैच खेल रही है.
Team India captain Rohit Sharma has tested positive for COVID-19 following a Rapid Antigen Test (RAT) conducted on Saturday. He is currently in isolation at the team hotel: BCCI pic.twitter.com/Z6mpBmk7pR
— ANI (@ANI) June 26, 2022
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रेपिड एंटीजेन परीक्षण (आरएटी) में कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं और इंग्लैंड के खिलाफ ‘पांचवें’ टेस्ट से पूर्व उन्हें आइसोलेशन पर रखा गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा और रोहित अगर छह दिन आइसोलेशन में रहते हैं तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह या विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की अगुआई करने को कहा जा सकता है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को हुए रेपिड एंटीजेन परीक्षण (आरएटी) में कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, वह अभी टीम होटल में आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है. सीटी वेल्यु का आकलन करने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा.
Also Read: IND vs ENG Test: राहुल द्रविड़ पहुंचे इंग्लैंड, टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टर में खिलाड़ियों को दिये टिप्स
रोहित शर्मा ने लीसेस्टर के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन बल्लेबाजी की थी लेकिन दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की. पैंतीस साल के भारतीय कप्तान रोहित के शुभमन गिल के साथ टेस्ट मैच में पारी का आगाज करने की उम्मीद थी और अब इस मुकाबले में उनका प्रतिनिधित्व आरटी-पीसीआर परीक्षण के नतीजे और उनके उबरने पर निर्भर करेगा.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड में टीम से देर से जुड़े क्योंकि वह टीम के ब्रिटेन दौरे पर रवाना होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे. इन मुकाबलों के लिए इंग्लैंड में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार नहीं किया गया है. भारत ने भी हाल में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार नहीं किया था.
भाषा इनपुट के साथ