टीम इंडिया का दिसंबर और जनवरी में है काफी व्यस्त कार्यक्रम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भी टीम इंडिया अपने आगे के मिशन पर निकल पड़ी है. भारत को दिसंबर और जनवरी में कई मुकाबले खेलने हैं. इस समय टीम का काफी व्यस्त शेड्यूल है. भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड से भिड़ेगा.

By AmleshNandan Sinha | November 25, 2023 8:00 AM

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भले ही भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा हो, लेकिन क्रिकेट का सफर यहीं समाप्त नहीं हुआ है. टीम इंडिया अपने अगले अभियान पर पूरी ताकत के साथ निकल पड़ा है. इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने युवा ब्रिगेड के साथ ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मुकाबले में 2 विकेट से धूल चटा दी. यह जीत कोई ऐसी-वैसी जीत नहीं है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, सूर्या की ताबड़तोड़ पारी और रिंकू सिंह के कमाल से भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का दुख थोड़ा कम उस समय हुआ जब भारतीय युवा ब्रिगेड ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को बेबाक अंदाज में हराया. सूर्यकुमार ने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ईशान किशन ने भी अर्धशतक जड़ा. इसके बाद रिंकू सिंह ने रहा-सहा कसर पूरा कर दिया. भारत की यह जीत अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी मायने रखती है. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में हराकर घर भेजेगा तो वर्ल्ड कप हारने का थोड़ा गम तो जरूर दूर होगा.

Also Read: IND vs AUS T20: सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की तारीफ हो गई हो तो एक नजर मुकेश कुमार के प्रदर्शन पर भी डालें

अफगानिस्तान की टीम आएगी भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. भारत को वहां तीन टी20 इंटरनेशन, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. यह दौरा पूरे दिसंबर चलेगा. इसके बाद फिर जनवरी में अफगानिस्तान की टीम भारत आयेगी और यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जनवरी में ही इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. इंग्लैंड को यहां पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 टी20 सीरीज

पहला टी20 : 23 नवंबर, विशाखापत्तनम

दूसरा टी20 : 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20 : 28 नवंबर, गुवाहाटी

चौथा टी20 : 1 दिसंबर, रायपुर

5वां टी20 : 3 दिसंबर, बेंगलुरु

Also Read: विश्व कप में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का ये पुराना वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, जानें वजह

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2023-24

पहला टी20 : 10 दिसंबर, डरबन

दूसरा टी20 : 12 दिसंबर, गकेबरहा

तीसरा टी20 : 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

पहला वनडे : 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

दूसरा वनडे : 19 दिसंबर, गकेबरहा

तीसरा वनडे : 21 दिसंबर, पार्ल

पहला टेस्ट : 26 दिसंबर – 30 दिसंबर, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट : 3 जनवरी – 7 जनवरी, केप टाउन

अफगानिस्तान का भारत दौरा 2024 टी20 सीरीज

पहला टी20 : 11 जनवरी, मोहाली

दूसरा टी20 : 14 जनवरी, इंदौर

तीसरा टी20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु

Also Read: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आंखों में आंसू देख कपिल देव ने दिया यह संदेश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इंग्लैंड का भारत दौरा, टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट : 25-29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट : 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम

तीसरा टेस्ट : 15-19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट : 23-27 फरवरी, रांची

पांचवां टेस्ट : 7-11 मार्च, धर्मशाला

Next Article

Exit mobile version