शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत

बीसीसीआई ने इसी महीने के अंत में शुरू हो रहे एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया. चोटिल खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गयी है. तिलक वर्मा जैसे युवा को भी मौका दिया गया है.

By AmleshNandan Sinha | August 22, 2023 8:03 AM
undefined
शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत 8

टीम में शिखर धवन का नाम नहीं है. अजीत अगरकर ने शिखर धवन को एक शानदार खिलाड़ी बताया. लेकिन उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाजी के लिए टीम के पास अभी कई विकल्प हैं. इससे लगता है कि निकट भविष्य में धवन को जगह नहीं मिलेगी. अगरकर ने सोमवार को कहा कि श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल के लिए वनडे विश्व कप से पहले खेलने का पर्याप्त मौका मिलना काफी अहम है.

शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत 9

राहुल और अय्यर दोनों को एशिया कप में भाग लेने वाली 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. राहुल फिर से मामूली रूप से चोटिल हो गये हैं. उनकी चोट का हालांकि मूल चोट से कोई संबंध नहीं है. इस चोट के कारण राहुल का एशिया कप में दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले शुरुआती मैच में खेलना संदिग्ध है. अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए इस संभावना से इंकार नहीं किया कि राहुल पहले मैच से बाहर रह सकते हैं.

शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत 10

चयन बैठक से पहले राहुल और अय्यर की फिटनेस पर सवालिया निशान लगे थे. यह दोनों खिलाड़ी क्रमश: जांघ और पीठ दर्द से उबर कर वापसी कर रहे हैं. अय्यर ने अपना आखिरी मैच मार्च में जबकि राहुल ने मई में खेला था. उन्होंने कहा, ‘राहुल टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं. उम्मीद है कि वह पहले मैच से ही चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. राहुल और अय्यर दोनों लंबे समय से चोटिल थे और उन्होंने फिट होने के लिए काफी मेहनत की है.

शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत 11

राहुल को फिर से चोटिल होने से छोटा झटका लगा है लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. अगरकर ने टीम घोषित करते हुए यहां कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को राहुल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. हाल में राहुल को मामूली चोट के कारण परेशानी हो गई थी. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हमें जो बताया गया है, उसके अनुसार यह चोट (राहुल के मामले में) ज्यादा गंभीर नहीं है. हमारे पास विश्व कप से पहले अभी भी डेढ़ महीने का समय है, उम्मीद है कि उन्हें (अय्यर और राहुल) उससे पहले पर्याप्त क्रिकेट मिलेगा.’

शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत 12

अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि ईशान किशन फिलहाल रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकल्प के तौर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में हैं. इससे निकट भविष्य में शिखर धवन की वापसी की संभावना खारिज हो गई है. उन्होंने कहा, ‘रोहित कोई बुरा खिलाड़ी नहीं है, शुभमन के लिए यह साल शानदार रहा है. किशन के साथ भी यही स्थिति है.

शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत 13

अगरकर ने कहा कि शिखर भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं. इस समय ये तीनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आप टीम में केवल 15 खिलाड़ियों को ही रख सकते है. दुर्भाग्य से किसी को बाहर होना पड़ेगा. फिलहाल ये हमारे पसंदीदा सलामी बल्लेबाज हैं.’

शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत 14

युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं चुनने पर अगरकर ने कहा, ‘वह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. कभी-कभी चीजें टीम के संतुलन या संयोजन पर निर्भर रहती है. अक्षर (पटेल) ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह बल्लेबाजी भी कर सकता है. कुलदीप (यादव) ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम में कलाई के दो स्पिनरों को शामिल करना मुश्किल है. कुलदीप उनसे (चहल) थोड़ा आगे है.’

Next Article

Exit mobile version