सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत को दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार से भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब आईसीसी ने भारत पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना किया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो अंक भी काट दिए हैं. इससे भारतीय टीम इस अंक तालिका में पहले नंबर से खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गई है. भारत को इस मुकाबले में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए भारत पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
रोहित शर्मा ने जुर्माना स्वीकारा
आईसीसी के मैच रेफरी के क्रिस ब्रॉड ने तय समय तक भारत को लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया और यह जुर्माना लगाया. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. यह अनुच्छेद न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध और जुर्माना दोनों स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है.
Also Read: IND vs SA Test: रोहित शर्मा ने ईमानदारी से स्वीकारी हार, कहा – हम जीत के हकदार ही नहीं थे
दो अंकों की कटौती की गई
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाले मैचों में अगर स्लो ओवर रेट का अपराध होता है तो हर ओवर के लिए एक अंक काट लिया जाता है. इस वजह से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो अंक का भी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे भारत अंक तालिका में काफी नीचे आ गया है. कुल मिलाकर भारत को इस हार की काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. अब नए साल में भारत दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटा है.
WTC अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंचा भारत
टेस्ट हार के बाद भारत ने तीन टेस्ट मैचों में 16 अंकों और 44.44 के अंक प्रतिशत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया था. लेकिन जब आईसीसी ने जुर्माने के रूप में दो अंक काटे तो भारत 14 अंकों और 38.89 के अंक प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया से नीचे छठे नंबर पर खिसक गए. दक्षिण अफ्रीका नंबर एक पर पहुंच गई है, पाकिस्तान उसके नीचे दूसरे नंबर पर है.
Also Read: SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रन से हराया
रोहित शर्मा की ऐसी थी प्रतिक्रिया
मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में यह स्वीकार किया कि हम जीतने लायक नहीं खेल रहे थे. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें एक अच्छा स्कोर दिलाया लेकिन फिर हम इसका फायदा नहीं उठा सके. गेंद के साथ हालात और फिर आज बल्ले के साथ भी वैसा नहीं दिखा. अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आना होगा और हमने ऐसा नहीं किया.