T20 World Cup के बाद भी है टीम इंडिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

BCCI ने गुरुवार को टीम इंडिया के घरेलू इंटरनेशनल सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी फरवरी 2024 तक काफी व्यस्त रहने वाली है. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भारत का दौरा करने वाली हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 20, 2024 8:41 PM

T20 World Cup 2024 के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे का दौरा करना है. इस देश में टीम पांच टी20 आई मुकाबलों की सीरीज खेलेगी. अब जो बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी किया है, वह फरवरी 2025 तक का है. सभी सीरीज घर पर खेल जाएंगे. इंटरनेशनल घरेलू सत्र की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. इसके बाद तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. चेन्नई 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा, जबकि कानपुर 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. तीन T20I धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होगा. पुणे में दूसरा और मुंबई में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों को नये साल पर भारत और इंग्लैंड के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इंग्लैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी. टीम यहां पांच T20I और तीन ODI खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी चरण में या उसके बाद टीम इंडिया को नया मुख्य कोच मिल जाएगा. गौतम गंभीर इस पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. नये कोच को काफी व्यस्त कार्यक्रम मिला है.

T20 World Cup 2024: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की बैटिंग ऑर्डर को लेकर दिया ये बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: राहुल द्रविड़ ने AFG मैच से पहले प्लेइंग XI को लेकर की बात, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

इंग्लैंड का है लंबा दौरा

इंग्लैंड के साथ पहला टी20 आई 22 जनवरी 2025 को चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा टी20 आई कोलकाता में 25 जनवरी को खेला जाएगा. तीसरे टी20 आई की मेजबानी राजकोट को सौंपी गई है, जो 28 जनवरी को खेला जाएगा. चौथ टी20 आई मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में आयोजित होगा. पांचवां और आखिरी टी20 आई मैच 02 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद तीन टेस्ट की मेजबानी नागपुर, कटक और अहमदाबाद करेंगे. पहला टेस्ट 06 फरवरी को शुरू होगा, दूसरा मुकाबला 09 फरवरी से और तीसरा 12 फरवरी से शुरू होगा.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज

मैचतारीखसमयस्थान
पहला टेस्ट19 सितंबर 20249:30 AMचेन्नई
दूसरा टेस्ट27 सितंबर 20249:30 AMकानपुर
पहला टी20I06 अक्टूबर 202407:00PMधर्मशाला
दूसरा टी20I09 अक्टूबर 202407:00PMदिल्ली
तीसरा टी20I12 अक्टूबर 202407:00PMहैदराबाद

भारत बनाम न्यूजीलैंड

मैचतारीखसमयस्थान
पहला टेस्ट16 अक्टूबर 20249:30 AMबेंगलुरु
दूसरा टेस्ट24 अक्टूबर 20249:30 AMपुणे
तीसरा टेस्ट01 नवंबर 20249:30 AMमुंबई

भारत बनाम इंग्लैंड

मैचतारीखसमयस्थान
पहला टी20I22 जनवरी 20257:00 PMचेन्नई
दूसरा टी20I25 जनवरी 20257:00 PMकोलकाता
तीसरा टी20I28 जनवरी 20257:00 PMराजकोट
चौथा टी20I31 जनवरी 20257:00 PMपुणे
पांचवां टी20I02 फरवरी 20257:00 PMमुंबई
पहला वनडे06 फरवरी 20251:30 PMनागपुर
दूसरा वनडे09 फरवरी 20251:30 PMकटक
तीसरा वनडे12 फरवरी 20251:30 PMअहमदाबाद

Next Article

Exit mobile version