14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया का 2022 में है काफी व्यस्त कार्यक्रम, यहां चेक करें पूरे साल का वनडे, टेस्ट और टी-20 शेड्यूल

टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को यहां तीन मैचों का वनडे सीरीज खेलना है. इसके बाद भारत को घर में सीरीज खेलना है. पहल वेस्टइंडीज और उसके बाद श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करेगी. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जायेगी.

नयी दिल्ली : टीम इंडिया का साल 2022 में काफी व्यस्त कार्यक्रम है. भारत को विदेशी जमीन के अलावा घरेलू मैदान पर भी कई सीरीज खेलने हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. दक्षिण अफ्रीक में भारत को तीन वनडे मैचों की एक सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी. दूसरा मुकाबला 21 जनवरी और तीसरा आखिरी मुकाबला 23 जनवरी 2022 को खेला जायेगा.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आयेगी. भारत में ही टीम को कई सीरीज खेलने हैं आईए नजर डालते हैं पूरे साल के शिड्यूल पर…

Also Read: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर महान क्रिकेटर का आया रिएक्शन, बताया किस डर से छोड़ी कप्तानी
वेस्टइंडीज का भारत दौरा

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज (3 मैच)

पहला वनडे इंटरनेशनल – 06 फरवरी 2022 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.

दूसरा वनडे इंटरनेशनल – 09 फरवरी 2022 – सवई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर.

तीसरा वनडे इंटरनेशनल – 12 फरवरी 2022 – ईडेन गार्डेन, कोलकाता.

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 आई सीरीज (3 मैच)

पहला टी-20 इंटरनेशनल – 15 फरवरी 2022 – बाराबती स्टेडियम, कटक.

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल – 28 फरवरी 2022 – डॉ वाई एस राजशेखर स्टेडियम, विशाखापटनम

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल – 20 फरवरी 2022 – ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुअनंतपुरम

Also Read: Test Captaincy: विराट कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट कप्तान ? रोहित शर्मा के साथ-साथ इन नामों पर भी चर्चा
श्रीलंका का भारत दौरा

भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज (2 मैच)

पहला टेस्ट – 25 फरवरी 2022 – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.

दूसरा टेस्ट – 05 मार्च 2022 – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंदा स्टेडियम, मोहाली

भारत बनाम श्रीलंका टी-20 आई सीरीज (3 मैच)

पहला टी-20 इंटरनेशनल – 13 मार्च 2022 – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंदा स्टेडियम, मोहाली.

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल – 15 मार्च 2022 – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला.

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल – 18 मार्च 2022 – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ.

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (5 मैच)

पहला टी-20 इंटरनेशनल – 09 जून 2022 – एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई.

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल – 12 जून 2022 – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल – 14 जून 2022 – विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर.

चौथा टी-20 इंटरनेशनल – 17 जून 2022 – सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट.

पांचवां टी-20 इंटरनेशनल – 19 जून 2022 – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली.

भारत का इंग्लैंड दौरा

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच (रिशेड्यूल)

01 जुलाई 2022 – एगबास्टन, बर्मिंघम.

भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 आई सीरीज (3 मैच)

पहला टी-20 इंटरनेशनल – 07 जुलाई 2022 – द रोज बॉल, साउथमटन.

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल – 09 जुलाई 2022 – एगबास्टन, बर्मिंघम.

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल – 10 जुलाई 2022 – ट्रेंट ब्रीज, नॉटिंघम.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज (3 मैच)

पहला वनडे इंटरनेशनल – 12 जुलाई 2022 – केनिंगटन ओवल, लंदन.

दूसरा वनडे इंटरनेशनल – 14 जुलाई 2022 – लॉर्ड्स, लंदन.

तीसरा वनडे इंटरनेशनल – 17 जुलाई 2022 – एमिरेट्स ओल्ड ट्रेफोर्ड, मैनचेस्टर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें