Indian cricket team’s schedule in 2024: नये साल में भारतीय क्रिकेट टीम का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. यह साल काफी धमाकेदार रहने वाला है. इस साल पुरुष और महिला दोनों टीमें 2023 में पीछे छूट गए कामों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को जोरदार ढंग से हराया. पुरुष और महिला भारतीय टीमें नये साल में तीनों प्रारूपों में घर और बाहर कई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगी. हालांकि, ICC T20 विश्व कप 2024 सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
काफी व्यस्त है टीम इंडिया का शेड्यूल
भारतीय पुरुष टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. महिला टीम अतीत में वनडे और टी20 दोनों विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बावजूद अब तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. भारतीय पुरुष टीम दक्षिण अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज के साथ 2024 की शुरुआत करेगी. ये मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2023-25 का हिस्सा हैं.
Also Read: एमएस धोनी को यह पाकिस्तानी फूड है काफी पसंद, फैन को दी पाकिस्तान जाने की सलाह, देखें Video
अफगानिस्तान के खिलाफ होगा टी20 सीरीज
भारत का नये साल में पहला घरेलू सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होगा. इस सीरीज में भारत को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जनवरी व्यस्त महीना होगा क्योंकि भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी 25 जनवरी से शुरू होगी. इसके बाद टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे, जो दो महीने चलने वाला है. भारत के लिए मार्च और मई के बीच आईपीएल 2024 विंडो के दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होगा.
2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल
जनवरी 2024 – दूसरा टेस्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका
जनवरी 2024 – 3 टी20 मैच बनाम अफगानिस्तान (घरेलू)
जनवरी-मार्च 2024 – 5 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2023-25) बनाम इंग्लैंड (घरेलू)
मार्च-मई 2024 – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 (होम)
जून 2024 – टी20 विश्व कप (वेस्टइंडीज/यूएसए)
जुलाई 2024 – 3 वनडे, 3 टी-20 बनाम श्रीलंका (बाहर)
सितंबर 2024 – 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2023-25), 3 टी20आई बनाम बांग्लादेश (घरेलू)
अक्टूबर 2024 – 3 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2023-25) बनाम न्यूजीलैंड (घरेलू)
नवंबर-दिसंबर 2024 – 5 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2023-25) बनाम ऑस्ट्रेलिया (बाहर)