BCCI ने ठुकराई गौतम गंभीर की मांग, जानें क्या थी डिमांड
Team India Head Coach: गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया है. माना जा रहा था कि गंभीर ने अपनी शर्तों पर पद संभाला है, लेकिन अब सामने रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई ने नए हेड कोच की बड़ी मांग ठुकरा दी है.
Team India Head Coach: गौतम गंभीर को लेकर जिस बात की कयास लगाई जा रही थी वह सत्य साबित हुई है. गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बीते मंगलवार को (09 जुलाई) गंभीर के हेड कोच बनने का ऐलान किया था. जिसके बाद बीसीसीआई के तरह से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई थी. माना जा रहा था कि गंभीर ने अपनी शर्तों पर पद संभाला है, लेकिन अब सामने रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई ने नए हेड कोच की बड़ी मांग ठुकरा दी है.
Table of Contents
Team India Head Coach: गंभीर श्रीलंका दौरे में करेंगे टीम को ज्वाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई ने इस बात को साफ कर दिया था कि गंभीर श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे, जिसमें 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. श्रीलंका के इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. मौजूदा समय में शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस समय टीम के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है.
Team India Head Coach: जिम्बाब्वे दौरे में टीम को ज्वाइन करना चाहते थे गंभीर
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने इस बात की इच्छा जताई थी कि वह जिम्बाब्वे दौरे से ही टीम इंडिया को ज्वाइन करना चाहते हैं. हालांकि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने गंभीर की इस बात को ठुकरा दिया और उन्हें श्रीलंका से दौरे से ज्वाइन करने के लिए कहा.
Team India Head Coach: गंभीर ने किया राहुल द्रविड़ को रिप्लेस
गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करते हुए हेड कोच का पद संभाला है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. द्रविड़ को 2021 में कोच बनाया गया था. हालांकि द्रविड़ से अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने को लेकर बात कही गई थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. अब नए हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2027 तक चलेगा. गंभीर के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया कई अहम आईसीसी टूर्नामेंट्स खेलेगी. अब देखना होगा कि बतौर हेड कोच गंभीर भारतीय टीम के कितने लकी साबित होते हैं. द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.