Loading election data...

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, पुजारा का कट सकता है चालान, इनकी हो सकती है इंट्री

Team India, Test series against England, Cheteshwar Pujara , playing XI न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. सबसे अधिक चर्चा टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को लेकर है. फाइनल में जिस तरह से उनका प्रदर्शन रहा है, उसके आधार पर ऐसी खबर है कि उन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 10:33 PM
an image

न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. सबसे अधिक चर्चा टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को लेकर है. फाइनल में जिस तरह से उनका प्रदर्शन रहा है, उसके आधार पर ऐसी खबर है कि उन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है.

दूसरी ओर सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल पर भी तलवार मंडराने लगा है. गिल ने पिछले 35 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया. हालांकि कप्तान विराट कोहली का भी प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है.

पुजारा की हो सकती है छुट्टी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी तय मानी जा रही है. पुजारा की जगह हनुमा विहारी या फिर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है.

Also Read: रन मशीन विराट कोहली ने दो साल से टेस्ट में नहीं लगाया शतक, WTC Final हारने के बाद कप्तानी से हटाने की उठी मांग

विराट कोहली का बदल सकता है बैटिंग ऑर्डर

ऐसी भी संभावना है कि विराट का बल्लेबाजी क्रम भी बदल सकता है. कोहली नंबर 4 की वजाय नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जा सकते हैं.

गेंदबाजी में दिखेगा बड़ा बदलाव

टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी चिंता की बात है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में बुमराह ने काफी निराश किया, इशांत शर्मा चोट से परेशान हैं. वैसे में अकेले मोहम्मद शमी के उपर बड़ी जिम्मेदारी हो सकती है. वैसी स्थिति में चयनकर्ता मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पर विचार कर सकते हैं.

टेस्ट शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक है. जबकि दूसरा – 12 से 16 तक. फिर 25 से 29 अगस्त तक तीसरा टेस्ट. 2 से 6 सितंबर तक चौथा और 10 से 14 सितंबर तक पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा.

Exit mobile version