टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, पाकिस्तान को पछाड़ा
भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ भारत ने एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत की यह 136वीं मैच में जीत है, जो पाकिस्तान से एक मैच ज्यादा है.
शुक्रवार को रायपुर में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत ने केवल यह सीरीज ही नहीं जीती, बल्कि एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. यह जीत भारत की घरेलू मैदान पर 14वीं टी20 आई सीरीज जीत और 136वीं मैच में जीत है. भारत इस मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गया है. मैच में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए. इतना ही नहीं उन्होंने काफी किफायती ओवर भी किया. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 274 रन बनाए. जवाब भी टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया 254 रन ही बना सकी. आखिरी मुकाबला तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो औपचारिकता मात्र होगी. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी टी20 आई मैच होगा.
भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद भारत के लिए यह सीरीज जीत एक मरहम का काम करेगी. घरेलू मैदान पर लगातार 14वीं टी20 आई सीरीज जीत के साथ भारत ने सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का भी नया रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में भारत ने अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को पछाड़ दिया. भारत ने शुक्रवार को अपनी 136वीं टी20 आई जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान के नाम 135 जीत दर्ज हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड (102), ऑस्ट्रेलिया (95) और दक्षिण अफ्रीका (95) हैं.
Also Read: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर किया कब्जा, चौथे मैच में 20 रनों से रौंदा, Photos
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस
रायपुर में मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत अच्छी रही. यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन एरोन हार्डी ने पहले विकेट के रूप में जायसवाल को 37 रन (28 गेंद) पर आउट कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठवें और नौवें ओवर में दो बढ़त बनाई. श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव दहाई अंक तक पहुंचे बिना आउट हो गए.
रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी
इसके बाद रिंकू सिंह ने टीम के रनों की गति को तेज करने का बीड़ा उठाया. उन्होंने 29 गेंदों में 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के रूप में उनको एक शानदार साथी मिला. दोनों ने मिलकर तेजी से रन बटोरे और 20 ओवरों में 174/9 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में टीम की मदद की. जितेश ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे.
Also Read: IND vs AUS: रुतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, तोड़ दिया केएल राहुल का यह टी20 रिकॉर्ड
रवि बिश्नोई ने चटकाया पहला विकेट
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की लेकिन रवि बिश्नोई ने पहला विकेट चटकाकर करारा प्रहार किया. उन्होंने जोश फिलिप को 8 रन (7 गेंद) के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. ट्रैविस हेड और फिलिप की जोड़ी ने केवल तीन ओवरों में 40 रन जोड़ लिए थे. भारत को वापसी करने में मदद मिली. अक्षर पटेल फिर कार्यवाही में शामिल हुए और बड़ी मछली ट्रैविस हेड को फंसाया. इसके बाद उन्होंने बेन मैकडरमोट और आरोन हार्डी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.
अक्षर पटेल ने झटके 3 विकेट
अक्षर ने अपने चार ओवर के पूरे कोटे में सिर्फ 16 रन दिए और तीन विकेट लेकर लौटे, जिससे भारत को 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 154/7 पर रोकने में मदद मिली. अक्षर को रवि बिश्नोई का भरपूर साथ मिला. उन्होंने एक विकेट लिया और अपने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले यह सीरीज जीत भारत के लिए एक बूस्टर का काम करेगी.