20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Team India New Captain: सूर्या या हार्दिक जानें कौन हैं शानदार कप्तान, देखें आंकड़े

Team India New Captain: भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है, लेकिन इंडियन स्क्वॉड का ऐलान अब तक नहीं हुआ. श्रीलंका दौरा के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज-कल में हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन बन सकता है भरतिया टीम का नया कप्तान.

Team India New Captain: भारतीय टीम ने हाल ही में एक बार फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारतीय टीम ने इस के बार फिर से टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. वही खिताब जीतने के तुरंत बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के साथ उसी के घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. जिसमें भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा. सीरीज में पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की. जिसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका के साथ मैच खेलते हुए नजर आएंगी. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है, लेकिन इंडियन स्क्वॉड का ऐलान अब तक नहीं हुआ. श्रीलंका दौरा के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज-कल में हो सकता है. मगर इससे पहले ही सेलेक्शन कमेटी के सामने टी20 टीम की कप्तानी को लेकर सिरदर्द बढ़ गया है. दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए 20 टीम का नया कप्तान तलाशना है. सूत्रों की मानें तो नए हेड कोच गौतम गंभीर यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं यानी उन्होंने सूर्या पर ही भरोसा जताया है.

Team India New Captain: कप्तानी में सूर्या और पांड्या का ऐसा रहा है रिकॉर्ड

सूत्रों के हवाले आई खबर को देखते हुए सभी ये कयास लगा रहे हैं कि ऐसे में हार्दिक पंड्या का पत्ता साफ है. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव पंड्या और सूर्या दोनों को है. स्टार ऑलराउंडर पांड्या ने अब तक 16 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है. पांड्या की कप्तानी में भारत ने 10 मैच जीते और 5 हारे हैं. 1 मुकाबला टाई रहा है. उनका हार-जीत का अनुपात 2.0 का रहा है. दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज सूर्या हैं, जिन्होंने 7 मैचों में टी20 टीम की कप्तानी संभाली है, जिसमें से 5 जीते और सिर्फ 2 हारे हैं. उनका हार-जीत का अनुपात 2.5 का रहा है.

Team India New Captain: कप्तानी में सूर्या ने कंगारुओं को दी थी शिकस्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का टी20 कप्तान साल 2022 में रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में बनाया गया था. उन्होंने अपनी पहली ही टी20 सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों में कप्तानी की है. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्हें सबसे पहले कप्तानी पिछले साल यानी नवंबर 2023 में मिली थी. बतौर कप्तान सूर्या ने अपनी पहली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इसके बाद  उन्होंने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को भी हराया है. बता दें, सूर्या ने केवल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही कप्तानी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें