T20 World Cup: नये अवतार में नजर आयेगी कोहली एंड कंपनी, टीम इंडिया की नयी जर्सी लॉन्च, देखें पहली झलक
T20 World Cup: BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है. इस जर्सी में भारत के कुछ खिलाड़ियों का एक पोस्ट बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
Team India New Jersey : यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अब महज 8 दिन शेष रह गये हैं. इसको लेकर टीमों का यूएई पहुंचना जारी है. टीम इंडिया की बात करें, तो अधिकतर खिलाड़ी वहां पहले से ही मौजूद है, क्योंकि अभी आईपीएल 2021 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं इस विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) नए अवतार में दिखेगी. इस विश्व कप में टीम नई जर्सी में दिखेगी. जिसे आज लॉन्च किया गया.
Presenting the Billion Cheers Jersey!
The patterns on the jersey are inspired by the billion cheers of the fans.
Get ready to #ShowYourGame @mpl_sport.
Buy your jersey now on https://t.co/u3GYA2wIg1#MPLSports #BillionCheersJersey pic.twitter.com/XWbZhgjBd2
— BCCI (@BCCI) October 13, 2021
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसे जारी किया है साथ ही बीसीसीआई की किट स्पांसर एमपीएल स्पोर्ट्स ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस जर्सी को लॉन्च किया है. जो फोटो बीसीसीआई ने जारी की है उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल इस नई जर्सी को पहने हुए नजर आ रहे हैं.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने बरपाया कहर, बनाया रिकॉर्ड दोहरा शतक, 36 गेंदों में ठोके 160 रन
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है, लेकिन टीम इंडिया को अभियान 24 अक्टूबर से होगी. जिसमें पाकिस्तान से भारत की पहली भिड़ंत होगी. इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलना है. वहीं टीम इंडिया अब 18 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा अभ्यास मैच 20 अक्टूबर को दुबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.