Loading election data...

‘माही भाई ने ही मुझे गेंदबाज बनाया’- टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने धौनी के तारीफ में कही बड़ी बात

दीपक चाहर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि माही भाई की कप्तानी में खेलना मेरा सपना था, जो पूरा हुआ है. मुझे उनकी कप्तानी में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 8:44 AM

जब भी भारत के सबसे सफल कप्तानों की बात होगी उसमें दो नाम सबसे उपर आएंगे और वह हैं महेन्द्र सिंह धौनी (MS Dhoni). धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया नई ऊंचाईयों तक पहुंची. वही धौना ने कई युवा खिलाड़ियों के करियर को भी सवारा है और एक गाइड का काम किया है. इसलिए उनकी तारीफ करते अक्सर टीम के युवा खिलाड़ियों को देखा जाता है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के दो धाकड़ गेंदबाज दीपक चहार ने धौनी की तारीफ की है.

दीपक चाहर ने टाइम ऑफ इंडिया को दिए गये अपने एक इंटरव्यू में कहा कि माही भाई की कप्तानी में खेलना मेरा सपना था, जो पूरा हुआ है. मुझे उनकी कप्तानी में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. मैंने उनके मार्गदर्शन में अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले लिया है. उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है. उन्होंने मुझे सिखाया कि जिम्मेदारियां कैसे निभाते हैं. IPL की मेरी टीम CSK में कोई नहीं है, जिसने पावरप्ले में 3 ओवर डाले हैं. तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि माही भाई ने मुझे पावरप्ले गेंदबाज बनाया है.

Also Read: चहल की वाइफ धनश्री के डांस VIDEO ने फिर मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर आ रहे हैं मजेदार रिएक्शन

चाहर ने आगे कहा कि टीम के लिए पहला ओवर फेंकना आसान काम नहीं है. समय के साथ, मैंने सुधार किया और सीखा रनों को कैसे रोका जाए और कितना कम रन दिया जाए, खासकर टी20 में जहां बल्लेबाज हर गेंद पर बड़ी हीट लगाने की कोशिश करता है. बता दें कि चेन्नई के टीम से दिपक चाहर 2018 से जुड़े हुए हैं पर 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में वह धौनी के नेतृत्व में खेल चुके हैं. वहीं 2018 में इस स्विंग गेंदबाज को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में पदार्पण करने का मौका मिला.

बता दें कि कुछ दिन पहले कुलदीप यादव ने भी महेन्द्र सिंह धौनी को याद करते हुए बड़ा बयान दिया था. कुलदीप ने कहा था कि कभी-कभी मुझे वह धौनी का मार्गदर्शन याद आता है क्योंकि उन्हें क्रिकेट का बहुत अच्छा अनुभव है. वह विकेट के पीछे हमारा मार्गदर्शन करते थे, चिल्लाते रहते थे! हम उनके अनुभव को याद करते हैं

Next Article

Exit mobile version