टी20 वर्ल्ड कप में ल्रगातार दो हार के बाद भारतीय टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इधर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है.
सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है. भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से पहले ट्विटर पर #INDvsAFG ट्रेंड करने लगा. फैन्स टीम इंडिया को नामीबिया के बराबर की टीम बता रहे हैं.
Muhammad Rizwan scored :-
Against India 🇮🇳 = 79*
Against Namibia 🇳🇦 = 79*
Both teams are Same in front of Rizwan😂.#PAKvsNAM #INDvsAFG pic.twitter.com/AbqWFp9izo— Rimsha Almas🇵🇰 (@rimshaalmas1) November 3, 2021
फैन्स ने इसके लिए पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन का सहारा लिया. रिजवान ने नामीबिया के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेली. बड़ी बात है कि रिजवान ने इतना ही स्कोर भारतीय टीम के खिलाफ भी बनाया था.
फैन्स इसी को लेकर टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं. एक युजर ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का फोटो शेयर किया और लिखा, मोहम्मद रिजवान का स्कोर नामीबिया के खिलाफ नाबाद 79 रन, भारत के खिलाफ भी नाबाद 79 रन. फिर आगे लिखा रिजवान के सामने दोनों टीमें एक समान.
एक अन्य फैन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बयान को कोट किया और लिखा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान का एक छोटा संस्करण.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बनाये जा रहे मीम्स
अफगानिस्तान के साथ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स बनाये जा रहे हैं. एक मीम्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा को नर्तक के रूप में दिखाया गया है और तबला में अफगानिस्तान के स्पिनरों को दिखाया गया है.
Scenes from today #INDvsAFG pic.twitter.com/FqdJbfZOuu
— shruti (@Quick__Single) November 3, 2021
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया.