World Cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से रौंद डाला. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज को तीन सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली ही गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका दिया.

By AmleshNandan Sinha | November 2, 2023 9:35 PM
undefined
World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 10

विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बल्ले से कमाल के बाद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में फंसकर श्रीलंका की पूरी टीम 55 रनों पर आउट हो गई. भारत ने यह मुकाबला 302 रनों से जीत लिया. यह वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में कई रिकॉर्ड बनें.

World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 11

श्रीलंका के लिए सबसे छोटा वनडे स्कोर

43 बनाम दक्षिण अफ्रीका, पार्ल, 2012

50 बनाम भारत, कोलंबो, 2023

55 बनाम भारत, मुंबई, 2023*

55 बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह 1986

67 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2014

73 बनाम भारत, त्रिवेन्द्रम 2023

World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 12

पूर्ण-सदस्यीय टीम द्वारा विश्व कप में सबसे कम स्कोर

55 – श्रीलंका बनाम भारत, वानखेड़े, 2023*

58 – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2011

74 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, एडिलेड, 1992

World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 13

वनडे में सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

317 – भारत बनाम श्रीलंका, त्रिवेन्द्रम 2023

309 – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, दिल्ली, 2023

304 – जिम्बाब्वे बनाम यूएई, हरारे, 2023

302 – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े, 2023*

290 – न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, एबरडीन 2008

275 – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015

World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 14

भारत के खिलाफ सबसे कम वनडे स्कोर

50 – श्रीलंक, कोलंबो 2023

55 – श्रीलंका, मुंबई, 2023*

58 – बांग्लादेश, मीरपुर 2014

65 – जिम्बाब्वे, हरारे 2005

73 – श्रीलंका, त्रिवेन्द्रम 2023

World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 15

वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

45 – मोहम्मद शमी*

44 – जहीर खान

44 – जवागल श्रीनाथ

33 – जसप्रीत बुमराह

31 – अनिल कुंबले

World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 16

बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की आंधी में पूरी श्रीलंकाई टीम उड़ गई. 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गयी. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट अपने नाम किया, जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए.

World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 17

पारी की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई. इससे पहले विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की 80 से अधिक रनों की पारी के दम पर भारत ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 357 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.

World cup 2023: टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 18

भारत के 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मोहम्मद शमी (18 रन पर पांच विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज (16 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई.

Next Article

Exit mobile version