Loading election data...

IND vs NZ: तीसरे वनडे के लिए क्राइस्टचर्च पहुंची टीम इंडिया, मस्ती करते दिखे खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला जाने वाला दूसरा वनडे मुकाबला लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. वहीं टीम इंडिया सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबला खेलने क्राइस्टचर्च पहुंच चुकी है.

By Sanjeet Kumar | November 28, 2022 11:56 AM

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को खेला जाएगा. रविवार को हैमिल्टन में दूसरा वनडे बारिश में धुलने के बाद अब क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. वहीं कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया क्राइस्टचर्च पहुंच चुकी है. हालांकि भारतीय टीम अब यह सीरीज नहीं जीत सकती, लेकिन टीम अंतिम वनडे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. फिलहाल न्यूजीलैंड पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.

क्राइस्टचर्च पहुंची टीम इंडिया

रविवार को दूसरा वनडे रद्द होने के कुछ घंटे बाद ही टीम इंडिया हैमिल्टन से क्राइस्टचर्च के लिए रवाना हो गई. भारतीय खिलाड़ी अपने जीवनसाथी के साथ टीम बस में हैमिल्टन हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए और बाद में क्राइस्टचर्च के लिए उड़ान भरी. इस दौरान युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और सूर्या की पत्नी देविशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए टीम इंडिया से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं भारतीय कप्तान शिखर धवन को स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के साथ क्राइस्टचर्च जाने वाले विमान में सेल्फी लेते हुए देखा गया. एक अन्य पोस्ट में, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मुंबई टीम के साथी श्रेयस अय्यर के साथ आराम और मस्ती के मूड में दिखे. जबकि न्यूजीलैंड टीम भी हेगले ओवल के लिए रवाना हो गई है.

Ind vs nz: तीसरे वनडे के लिए क्राइस्टचर्च पहुंची टीम इंडिया, मस्ती करते दिखे खिलाड़ी 2
Also Read: FIFA World Cup: मोरक्को से हार के बाद बेल्जियम में भड़की हिंसा, दंगाइयों ने लगायी गाड़ियों में आग भारतीय टीम का रिकॉर्ड 42वां मैच हुआ रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण दो बार मैच शुरू होने के बावजूद सिर्फ 12.5 ओवर का खेल हो पाया, जिसमें भारत ने एक विकेट पर 89 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 42 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 45 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि सूर्यकुमार यादव 25 गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे. भारत का यह 42वां मैच है, जिसे रद्द करना पड़ा. यह एक विश्व रिकॉर्ड भी बन गया है. भारत के बाद सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड (41) और श्रीलंका (38) के मैच रद्द हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version