India tour of South Africa, 2021-22 कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंची गयी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित कई खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, दक्षिण अफ्रीका पहुंच गये हैं. कोहली की अगुवाई वाली टीम इस दौरे के लिये मुंबई से रवाना हुई.
📍Touchdown South Africa 🇿🇦#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/i8Xu6frp9C
— BCCI (@BCCI) December 16, 2021
इस दौरे के आखिर में जनवरी में तीन वनडे मैचों की शृंखला भी खेली जाएगी. कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस दौरे में होने वाले टी20 मैचों को अभी स्थगित कर दिया गया था.
दोनों टीम पूरी शृंखला के दौरान बायो बबल में रहेंगी. सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों की टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे जिसके कारण उन्हें दौरे से हटना पड़ा. उनकी जगह गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को चुना गया.
इस दौरे से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर खलबली मचा दी थी कि बोर्ड ने उन्हें कभी टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिये नहीं कहा था. वह संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप के कप्तान पद से हट गये थे.
उन्हें इस महीने के शुरू में वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. टेस्ट शृंखला का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा जबकि अन्य दो टेस्ट जोहानिसबर्ग और केपटाउन में होंगे. रोहित के चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम का उप कप्तान घोषित नहीं किया गया है. रोहित को खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की जगह उप कप्तान नियुक्त किया गया था.