WTC Points Table में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत से हुआ बड़ा फायदा
WTC Points Table में भारत टॉप पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत से भारत को बड़ा फायदा पहुंचा है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. खुद ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.
न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत से टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है. भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है. पहले टेस्ट के परिणाम के बाद न्यूजीलैंड एक स्थान फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. भारत का अंक प्रतिशत 64.58 है. न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत वर्तमान में 60 है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने का एक मौका और है. सात मार्च से भारत को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. भारत इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है.
पाकिस्तान अंक तालिका में पांचवें नंबर पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे नंबर पर बांग्लादेश और पांचवें नंबर पर पाकिस्तान है. अब तक हुए दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों बार भारत पहुंचा है. लेकिन दोनों ही बार भारत को हार का सामना करना पड़ा. पहली बार भारत न्यूजीलैंड से हारा था, जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टेस्ट की बात करें तो नाथन लियोन ने रविवार को छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड पर 172 रन से जीत दिलाई. लियोन ने दोनों पारियों में 10 विकेट चटकाए.
चौथे दिन लड़खड़ा गई न्यूजीलैंड की टीम
वेलिंगटन में चौथे दिन सुबह मेजबान टीम न्यूजीलैंड लड़खड़ा गई और उसने अपने आखिरी सात विकेट 70 रन पर गंवा दिए, जिनमें से चार ऑफ स्पिनर लियोन ने चटकाए. उन्होंने 27 ओवरों में 6-65 का शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने अपने दिन की शुरुआत 111-3 के साथ की. उन्हें यह मुकाबला जीतने के लिए 258 रनों की जरूरत थी. लेकिन स्पिन के अनुकूल पिच पर लियोन ने मेजबान टीम को ढेर कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर का जलवा
दिन के सातवें ओवर में जब लियोन ने 59 रन बनाकर खेल रहे रचिन रवींद्र को आउट किया, उसके बाद मेजबान टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई. एक समय न्यूजीलैंड काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा था, लेकिन रचिन के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अपने पांव नहीं जमा पाया. जिस ओवर में रचिन आउट हुए, उसी ओवर में टॉम ब्लंडेल बिना खाता खोले ट्रेविस हेड के हाथों में कैच थमा बैठे. इसके तुरंत बाद ग्लेन फिलिप्स को लियोन ने एक रन के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया.
लंदन के रेस्टोरेंट में वामिका के साथ बैठे नजर आए Virat Kohli, तो अनुष्का कहां है?: WTC Points Table में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत से हुआ बड़ा फायदादूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से
स्कॉट कुगलेइजन ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए. लेकिन वह ग्रीन की एक शॉर्ट गेंद को खेलने में गलती कर बैठे और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए. मैट हेनरी 14 रन बनाकर आउट हुए. टिम साउदी लियोन के छठे शिकार बने. पहली पारी में अपने करियर की सर्वोच्च नाबाद 174 रन की पारी के लिए ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा और अंतिम टेस्ट शुक्रवार से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा.