WTC Final के बाद काफी व्यस्त है टीम इंडिया का शेड्यूल, इन 3 देशों से होगी भिड़ंत, डायरी में कर लिजिए नोट

WTC Final: भारतीय टीम 7 जून से इंग्लैड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. इस खिताबी मुकाबले के बाद टीम इंडिया साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कई सारी वनडे सीरीज खेलने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2023 9:34 AM

Team India Schedule After WTC Final: आईपीएल 2023 समाप्त हो चुका है. अब टीम इंडिया का फोकस अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पर है, जो काफी व्यस्त होनेवाला है. भारतीय टीम सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जायेगा. इसके बाद इसी साल टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरा, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है.

वेस्टइंडीज से दो टेस्ट, तीन वनडे व तीन टी-20

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून तक खेला जायेगा. इसके बाद टीम इंडिया लगभग एक महीने का ब्रेक लेगी. फिर शुरू होगा टीम का वेस्टइंडीज दौरा, जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी. भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक विंडीज के दौरे पर रहेगी. इस दौरे से टीम इंडिया के नये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत हो जायेगी. वहीं, वनडे सीरीज से टीम इंडिया इस साल होनेवाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जायेगी.

अगस्त में आयरलैंड दौरा

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को खत्म होगा. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया खेल सकती है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करनेवाले कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है.

सितंबर में एशिया कप खेलेगा भारत

सितंबर में टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है. हालांकि, अब तक एशिया कप का शेड्यूल तय नहीं हुआ है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान समेत छह टीमें हिस्सा लेती हैं. इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा. वर्ल्ड कप के लिए तैयारी के लिए एशिया कप को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

अक्टूबर में भारत के दौरे पर आयेगी कंगारू टीम

वर्ल्ड कप से ठीक पहले अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आयेगी. इस दौरान तीन वनडे मैच खेले जायेंगे. वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने उतरेगा भारत

भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. भारतीय टीम तीसरी बार यह आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 1983 में कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में टीम इंडिया यह खिताब जीत चुकी है. इस साल रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी.

Also Read: ENG vs IRE: जो रूट ने टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में सचिन और लारा को भी छोड़ा पीछे

Next Article

Exit mobile version