17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Team India Schedule: भारतीय टीम को अब एक पल का चैन नहीं, देखें फरवरी तक का शेड्यूल

Team India Schedule: भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से अभी तक कुल दो दौरे कर चुकी है. भारत ने खिताब जीतने के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरे किया. इस बीच भारतीय टीम के पास 42 दिनों का ब्रेक है. इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम लगातार मैच खेलती हुई नजर आएगी.

Team India Schedule: भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से अभी तक कुल दो दौरे कर चुकी है. भारत ने  खिताब जीतने के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरे किया. अब टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. भारतीय टीम का बांग्लादेश के साथ मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच रहेगा. इस बीच भारतीय टीम के पास 42 दिनों का ब्रेक है. इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम लगातार मैच खेलती हुई नजर आएगी. इस बार भारतीय टीम का शेड्यूल काफी टाइट है. भारतीय टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं.

Team India Schedule: इन टीमों से भिड़ेगी भारतीय टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को चार टीमों के साथ सीरीज खेलने हैं. इसका आगाज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी. तब दोनों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी और फिर दोनों टीमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले फरवरी 2025 में होगी.

ALSO READ: PKL Auction 2024: ऑक्शन में सचिन की बल्ले-बल्ले, इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

Team India Schedule: ऐसा है भारतीय टीम का शेड्यूल

  • बांग्लादेश का भारत दौरा
  • पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
  • दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
  • पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
  • दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
  • तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
  • न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
  • 16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
  • 24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
  • 1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई
  • भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
  • 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
  • 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
  • 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
  • 03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
  • इंग्लैंड का भारत दौरा
  • पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
  • दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
  • तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
  • चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
  • पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
  • पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
  • दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
  • तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

ALSO READ: Maharaja Trophy 2024: राहुल द्रविड़ के बेटे ने किया डेब्यू, पहले मैच में नहीं चला बल्ला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें