भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India 1st Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट इस समय सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम की पहली पारी तीसरे दिन लंच से पहले 327 रन पर सिमट गई.
भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 55 रन जोड़कर सात विकेट गंवाए. टीम तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलने उतरी थी. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) और मयंक अग्रवाल ने क्रमश: 123 और 60 रन बनाए.
अजिंक्य रहाणे ने 48 जबकि कप्तान विराट कोहली ने 35 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 71 रन देकर छह जबकि कागिसो रबादा ने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
भारत ने 17 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ा
टीम इंडिया जब तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी तो 49 रन पर अपने 7 विकेट खो दिये. इसके साथ ही भारत ने अपना 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इससे पहले भारत ने 2003-04 में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 311 रन बनाये थे, लेकिन उसके बाद 366 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी.
हालांकि भारत ने 1997-98 में 3 विकेट पर 471 रन बनाये थे, लेकिन उसके बाद पूरी टीम 41 रन जोड़कर 512 रन पर ऑल आउट हो गयी.
गौरतलब है पहले दिन मैच होने के बाद दूसरे दिन का खेल बारिश और तूफान में धुल गया. दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. बारिश के कारण पिच पर से कवर भी नहीं हटाया जा सका.