राज बावा के रिकॉर्ड नाबाद 162 और अंगक्रिश रघुवंशी के 144 रन और निशांत सिंधु के चार विकेट से भारत को अंडर-19 विश्व कप 2022 के अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप बी मैच में युगांडा पर 326 रन की व्यापक जीत दर्ज करने में मदद मिली. तीन जीत के साथ भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर है और अब 29 जनवरी को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के साथ खेलेगा.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी बल्लेबाज रघुवंशी और हरनूर सिंह पन्नू ने 40 रन जोड़े. हरनूर 15 रन पर आउट हो गये लेकिन रघुवंशी ने 120 गेंदों में 144 रन बनाए, जिसमें 22 चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं राज बावा ने नाबाद 162 रन बनाकर टीम के स्कोर को 405 पर पहुंचाया. युगांडा की टीम उसके आस-पास भी नहीं भटक पायी और 326 रन से हार गयी.
Also Read: ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट दादा तरलोचन बावा की विरासत संभाल रहे हैं भारत अंडर 19 स्टार राज अंगद बावा
राज बावा ने सही सहायक की भूमिका निभाई. उन्होंने नाबाद 162 रन बनाकर शिखर धवन के 18 साल पुराने कारनामें पर पानी फेर दिया. राज बावा टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. धवन ने इससे पहले 2004 के U19 विश्व कप में ढाका में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 155 रन बनाया था.
दो शतक और एक प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को यह मुकाबला 326 रनों से जीतने में मदद की. भारत द्वारा अंडर -19 युवा एकदिवसीय मैचों में अब तक का सबसे बड़ा जीत का अंतर है. इससे पहले का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम था. भारत ने 2004 में ढाका में स्कॉटलैंड के खिलाफ 270 रन से मैच जीता था. यह वही मुकाबला था जिसमें धवन ने नाबाद 155 रन बनाए थे.
Also Read: U19 World Cup: टीम इंडिया ने युगांडा को 326 रन से रौंदा, स्टार खिलाड़ियों के बिना ही कर दिया कमाल
अंडर-19 विश्व कप के 2002 के संस्करण में केन्या पर ऑस्ट्रेलिया की 430 रन की जीत के बाद भारत की 326 रन की यह जीत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने केन्या को डुनेडिन में 50 रन पर समेट दिया था और खुद पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 480 रन बनाए थे.