Loading election data...

आज होगा टी20 विश्व कप टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India T20 World Cup 2024 Squad Announcement: आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. आज यानी 30 अप्रैल को बीसीसीआई और भारतीय टीम के चयनकर्ता भारतीय टी20 विश्व कप 2024 टीम का ऐलान करने जा रहे हैं.

By Vaibhaw Vikram | April 30, 2024 10:57 AM
an image

Team India T20 World Cup 2024 Squad Announcement: आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. टी20 विश्व कप 2024 इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में खेला जाएगा. बता दें, टी20 विश्व कप 2024 का शुरुआत 1 जून से हो रहा है.  जो 29 जून तक खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 देशों को 1 मई तक अपनी टीम घोषित कर लेनी है. बता दें, आज यानी 30 अप्रैल को बीसीसीआई और भारतीय टीम के चयनकर्ता भारतीय टी20 विश्व कप 2024 टीम का ऐलान करने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह.

T20 World Cup 2024 Squad: अहमदाबाद में होगी चयनकर्ताओं की बैठक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है. मगर भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान आज करने जा रही है. बीसीसीआई के अधिकारी और चयनकर्ताओं की बैठक आज अहमदाबाद में होगी. जिसके बाद टीम का ऐलान किया जाएगा. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी.

T20 World Cup 2024 Squad: इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा के अलावा टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का इस टीम लिस्ट में नाम होना तय है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिल सकती है. वहीं रिंकू सिंह जैसे पावर हिटर बल्लेबाजों को भी टीम में मौका मिल सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में हो सकते हैं. ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या की टीम में एंट्री हो सकती है. वहीं आईपीएल में पिछले और इस सीजन में चेन्नई के तरफ से कमाल का प्रदर्शन कर रहे पावर हीटर बल्लेबाज शिवम दुबे को टीम में जगह मिल सकती है. वहीं रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से भी किसी एक को चांस मिल सकता है. संभावना जताई जा रही है कि रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिल सकता है.

T20 World Cup 2024 Squad: मोहम्मद सिराज को मिल सकता है मौका

स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों को टीम में जगह मिल सकता है. वहीं बात करें तेज गेंदबाजी की तो, तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का टीम में रहना लगभग तय लग रहा है. वहीं मोहम्मद सिराज को भी तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

T20 World Cup 2024 Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज.

T20 World Cup 2024 Squad: टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

T20 World Cup 2024 Squad: टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल

  1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
  2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
  3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
  6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
  8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
  10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
  12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
  15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
  16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
  18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
  19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
  21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
  22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
  23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
  24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
  25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
  26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
  27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
  28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
  29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
  33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
  34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
  35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
  36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
  39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
  41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
  42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
  43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
  44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
  45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
  46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
  47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
  48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
  49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
  50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
  51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
  52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
  53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
  54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
  55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस
Exit mobile version