Asia Cup 2023: पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा होगा ‘पाकिस्तान’ का नाम, जानिए इसके पीछे की वजह

Team India Jersey: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा. भारतीय टीम जब एशिया कप 2023 में उतरेगी तो टीम को वह जर्सी पहननी होगी, जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा.

By Sanjeet Kumar | August 10, 2023 12:53 PM
an image

Asia Cup 2023 Team India Jersey: टीम इंडिया जब एशिया कप 2023 में खेलने उतरेगी तो टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होगा. सोशल मीडिया पर एक जर्सी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहना है. दोनों की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा है. इसके पीछे क्या कारण है और ऐसा क्यों होगा? तो चलिए इसके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं.

पाकिस्तान के पास है एशिया कप 2023 के होस्टिंग राइट्स

दरअसल, एशिया कप 2023 के होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान के पास हैं. हालांकि, भारतीय टीम के पाकिस्तान में जाकर न खेलने के फैसले के बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी.

आपको बता दें कि जिस देश के पास टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स होते हैं उसका नाम टीमों की जर्सी पर दाहिनी ओर अंकित किया जाता है. अब एशिया कप के होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान के पास हैं, तो ऐसे में भारतीय टीम कि जर्सी पर दाहिनी ओर ‘एशिया कप पाकिस्तान 2023’ लिखा होगा. ऐसे में सितंबर में जब भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी तो उसकी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा. भारत ही नहीं बल्कि बाकी सभी टीमों की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा होगा.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को

गौरतलब है कि टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान से भिड़ना है. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश शामिल हैं. प्रत्येक समूह से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

पिछली बार श्रीलंका बनी थी चैंपियन

आपको बता दें कि एशिया कप का पिछला संस्करण श्रीलंका के नाम रहा था. श्रीलंका ने पिछले संस्करण में फाइनल में मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं भारत की प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया पिछले साल एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में इस साल भारतीय टीम एशिया कप में मजबूत कमबैक कर खिताब अपने नाम करने उतरेगी.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: Asia Cup 2023: टीम इंडिया के सामने फिर होगी राउफ और अफरीदी की चुनौती, एशिया कप के लिए हो जाइए तैयार

Exit mobile version