टीम इंडिया के अंडर-19 स्टार उन्मुक्त चंद के आंख पर लगी चोट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

टीम इंडिया के अंडर 19 के स्टार खिलाड़ी उन्मुक्त चंद की आंख पर चोट लगी है. चोट इतनी गहरी है कि वे अपनी आंख नहीं खोल पा रहे हैं. उन्होंने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और भगवान का शुक्रिया अदा किया है. उनके फैंस उनको जल्द ही ठीक होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | October 2, 2022 12:42 AM

भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद को संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट खेलते समय आंख में चोट लग गयी है. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी चोट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. शेयर की गयी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चंद की बायीं आंख इतनी सूज गयी है कि खिलाड़ी उसे खोल नहीं पा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के बाद संन्यास लेने वाले चंद को अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए गंभीर चोट लगी है.

उन्मुक्त चंद ने शनिवार को ट्वीट किया, “किसी एथलीट के लिए यह कभी भी आसान नहीं होता है. कुछ दिन आप जीतकर घर आते हैं, दूसरे दिन निराश होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जब आप चोट और खरोंच के साथ घर वापस लौटते हैं. दिल्ली में जन्मे इस खिलाड़ी ने शुभकामनाएं भेजने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए लिखा, “संभावित आपदा से बचने के लिए भगवान का आभारी हूं. कड़ी मेहनत करें लेकिन सुरक्षित रहें. यह एक बारीक रेखा है.”

चंद ने पिछले साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और जनवरी 2022 में वह ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष बने. वह अपने पहले सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेले. इस खिलाड़ी ने 2012 अंडर-19 विश्व कप में भारत की कप्तानी की थी और टीम को खिताब तक पहुंचाया था. फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, उन्होंने नाबाद 111 रन बनाकर भारत को 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की थी.

Also Read: उन्मुक्त चंद बने बीग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय, डेब्यू मैच में नहीं कर पाए कोई खास कमाल

चंद ने अब तक 79 टी20 के साथ-साथ 67 प्रथम श्रेणी मैच और 120 लिस्ट ए मैच खेले हैं. टीम इंडिया इस समय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी हुई है. टीम में एक ये बढ़कर एक खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के चयन को लेकर दुविधा में रहती है कि किस खिलाड़ी को मौका दें और किसे बाहर बैठायें. हालांकि अंडर-19 में उन्मुक्त चंद की उपलब्धि को भुलाया नहीं जा सकता है. खैर फैंस उनकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version