profilePicture

ICC T20 World Cup में स्काई ब्लू जर्सी में नजर आयेगी टीम इंडिया, देखें First Look

रोहित शर्मा एंड कंपनी अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नयी जर्सी में नजर आयेगी. बीसीसीआई के आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल ने इसकी घोषणा की है. एमपीएल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हालांकि पूरी जर्सी नजर नहीं आ रही है, लेकिन यह स्काई ब्लू रंग की हो सकती है.

By AmleshNandan Sinha | September 13, 2022 8:26 PM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में नयी जर्सी में नजर आयेगा. एक बार फिर स्काई ब्लू रंग की जर्सी पहनकर सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. एक वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या यह जर्सी पहने दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भारत के आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने मंगलवार को घोषणा की कि वे इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नयी जर्सी लॉन्च करेंगे.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

एमपीएल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने प्रशंसकों से अपने सपनों की जर्सी का हिस्सा बनने का अनुरोध किया. एमपीएल ने कहा प्रशंसकों के पास होगा जर्सी का हिस्सा बनने का मौका, लेकिन कैसे, उन्होंने खुलासा नहीं किया गया. एमपीएल ने भारत की नयी किट के डिजाइन और पैटर्न के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.

Also Read: ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया
पिछले साल टीम इंडिया की नयी जर्सी हुई थी लॉन्च

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अक्टूबर-नवंबर में टी 20 विश्व कप के दौरान जो जर्सी पहनेगी वह स्पष्ट नहीं है, लेकिन अगर वीडियो कुछ भी हो तो यह कमोबेश तय है कि वह स्काई ब्लू रंग का होगा. भारतीय खिलाड़ी वर्तमान में ODI और T20I में गहरे नीले रंग की जर्सी पहनते हैं. यह जर्सी पिछले साल के टी20 विश्व कप से पहले लॉन्च की गयी थी और एमपीएल ने कहा था कि जर्सी में धारियां एक अरब भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों और उनके सपनों से मिलती जुलती हैं.


फैन्स जमकर कर रहे कमेंट

नयी जर्सी की घोषणा से उन प्रशंसकों में खुशी का माहौल है और वे ट्विटर पर उत्साह के साथ उमड़ पड़े हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया है. चोट के कारण हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है.

Also Read: ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, देखें कौन अंदर, कौन बाहर
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

Next Article

Exit mobile version