बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि भारत तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों के लिए 2015 के बाद पहली बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश का दौरा करेगा. वनडे 4, 7 और 10 दिसंबर को ढाका के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे. पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर तक चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जायेगा. दूसरा 22-26 दिसंबर तक ढाका में होगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला दो टेस्ट मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा. बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने एक बयान में कहा कि हाल के इतिहास में बांग्लादेश-भारत के मैचों ने हमें कुछ बेहतरीन मुकाबले दिये हैं और दोनों देशों के प्रशंसक एक और यादगार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत की पिछली बांग्लादेश यात्रा के दौरान बारिश ने एकमात्र टेस्ट में ड्रॉ के लिए मजबूर किया जबकि बांग्लादेश ने एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी.
Also Read: BCCI के नये अध्यक्ष रोजर बिन्नी को कहा जाता है ‘अजातशत्रु’, जानें क्यों
हालांकि बांग्लादेश दौरे के लिए बीसीसीआई ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है. बांग्लादेशी टीम की भी घोषणा नहीं हुई है. भारत टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी है. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान ने दो मैच खेले, जिसमें एक में जीत और दूसरी में हार का सामना करना पड़ा.
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को करन है, लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर संदेह है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं, बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी कहा कि भारत के पाकिस्तान दौरे पर फैसला केंद्र सरकार को लेना है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि सरकार इस पर फैसला करेगी. ठाकुर आगे कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं हो सकता.