IND vs AUS Win Social Reaction : ‘यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है’, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बोले सहवाग, जानें दिग्गजों ने क्या कहा ?
Team India historic victory, IND vs AUS, Social reaction, Virender Sehwag, india vs australia test record महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुवाई में खेल जगत ने ऑस्ट्रेलिया में जज्बे और धैर्य का अनूठा प्रदर्शन कर चार मैचों की टेस्ट शृंखला को 2-1 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की तारीफ की.
Team India historic victory : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुवाई में खेल जगत ने ऑस्ट्रेलिया में जज्बे और धैर्य का अनूठा प्रदर्शन कर चार मैचों की टेस्ट शृंखला को 2-1 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की तारीफ की.
भारतीय टीम एडीलेड शृंखला के पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली और कई अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार वापसी करते हुए ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट में तीन विकेट की जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखने में सफल रही.
तेंदुलकर ने कहा कि टीम को हर सत्र में नया नायक मिला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हर बार जब हमारे हौसले को ठेस पहुंची , हमने संघर्ष किया टक्कर दी. हमने निडर लेकिन बेपरवाही से नहीं, क्रिकेट खेलने का आत्मविश्वास दिखाया. चोटों और अनिश्चितताओं का जज्बे और आत्मविश्वास के साथ सामना किया. यह सबसे बड़ी शृंखला जीत में से एक है. भारत को बधाई.
पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, और टीम इंडिया की जीत को एक उल्लेखनीय जीत बताया. उन्होंने आगे ट्वीट किया और लिखा, ऑस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से एक टेस्ट शृंखला जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए याद किया जाएगा. बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की. यह जीत किसी कीमत से परे है. दौरे पर गये सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया.
For all of us in 🇮🇳 & across the world, if you ever score 36 or lesser in life, remember: it isn't end of the world.
The spring stretches backward only to propel you forward. And once you succeed, don't forget to celebrate with those who stood by you when the world wrote you off. pic.twitter.com/qqaTTAg9uW— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 19, 2021
टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में ट्वीट किया और लिखा, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हुए, लेकिन सबसे अधिक चोट ऑस्ट्रेलिया के गर्व और अहंकार की हुई है. उन्होंने आगे ट्वीट किया और लिखा, टेस्ट सीरीज एक फिल्म की तरह रहा. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी हीरो और कुछ सुपरहीरो की भूमिका में रहे. वीरु ने पंत को स्पाइडर बताते हुए लिखा, स्पाइडर मैन, स्पाइडर मैन तुने चुराया दिल का चैन.
एक और ट्वीट में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने एक ट्रक के फोटो के साथ लिखा, खुशी के मारे पागल. यह नया भारत है. घर में घुसकर मारता है. एडीलेड में जो हुआ उसके बाद इन युवाओं ने हमें जीवन भर आनंद दिया है. हम विश्व कप जीते हैं लेकिन यह विशेष है. यही कारण है कि पंत काफी खास है.
Khushi ke maare pagal. This is the new India. Ghar mein ghuskar maarta hai.
From what happened in Adelaide to this, these young guys have given us a joy of a lifetime. There have been World Cup wins but this is special.
And yes,there is a reason Pant is extra special . pic.twitter.com/3CAQIkAuwq— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2021
पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया, शृंखला में टीम इंडिया की लिए ऐतिहासिक जीत. गिल और पंत जैसे युवाओं ने तब प्रदर्शन किया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ की मेहनत को मेरा सलाम. इस टीम पर गर्व है, ऐसे लंबे समय में एक बार होता है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, रहाणे ने टीम का शानदार नेतृत्व किया. युवाओं को काफी आत्मविश्वास दिया और पुजारा ने एक बार फिर अपना जुझारूपन दिखाया. युवा गेंदबाजी आक्रमण का भी शानदार योगदान.
Good evening from Gabba!! I am sorry I couldn’t play here but thanks for hosting us and playing some hard cricket during these tough times. We will remember this series forever! @tdpaine36 @CricketAus
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 19, 2021
चोट के कारण ब्रिसबेन टेस्ट के अंतिम 11 से बाहर से रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, माफी चाहता हूं कि यहां नहीं खेल सका लेकिन हमारी मेजबानी और कुछ मुश्किल क्रिकेट के लिए शुक्रिया. हम इस शृंखला को हमेशा याद रखेंगे.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, जज्बा और कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई. एक अद्भुत टेस्ट शृंखला कर सही परिणाम. उम्मीद है कि इससे टेस्ट मैच को चार दिन की करने की चर्चा का थोड़ी देर के लिए अंत होगा.