19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Team India Jersey: अब नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, वनडे के लिए नयी जर्सी हुई लॉन्च, देखें वीडियो

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से वनडे सीरिज शुरू हो रही है. इससे पहले टीम इंडिया की नयी वनडे जर्सी की तस्वीर सामने आई है. टीम इंडिया की नयी जर्सी को लेकर भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Team India New Jersey: भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नयी जर्सी के साथ फोटोशूट कराया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि, इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आए.

टीम इंडिया की नयी जर्सी मचा बवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया नयी जर्सी में नजर आएगी. यही जर्सी आगे चलकर भारतीय टीम की नयी पहचान बनेगी. लेकिन इस नयी जर्सी के साथ भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने से पहले बवाल मच गया है. दरअसल, इस बवाल के पीछे की वजह यह कि टीम इंडिया की इस नयी वनडे जर्सी पर स्पॉन्सर का नाम INDIA के ऊपर लिखा हुआ है. हालांकि, भारतीय टीम की पुरानी जर्सी को देखें तो पता चलता है कि पहले भी INDIA स्पॉन्सर के नाम के नीचे ही लिखा जाता था. फिर चाहे वो Oppo की जर्सी हो या Byju’s की. ऐसे में यह बवाल बेवजह ही है.

27 जुलाई को होगा पहला वनडे

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. दूसरा मैच 29 और आखिरी वनडे 1 अगस्त को होगा. बतौर कप्तान रोहित शर्मा और शाइ होप आमने-सामने होंगे. यहां रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ये देखेंगे कि किसे मौका दिया जाना चाहिए. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आगामी वर्ल्डकप और एशिया कप के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में भारत चाहेगा कि पहले एशिया कप के लिए जो प्लेइंग 11 सोची जा रही है, उस लिहाज से यहां खिलाड़ियों को मौके दें. ये सीरीज वर्ल्डकप की भी तैयारी के रूप में देखी जा रही है. हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्डकप में जगह नहीं बना पाई. यह इतिहास में पहली बार है जब विंडीज वर्ल्डकप नहीं खेलेगी.

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 23 बार एकदिवसीय सीरीज खेली जा चुकी है. जिसमें 15 बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. हालांकि वेस्टइंडीज के लिए और भी बुरी बात ये हैं कि उन्होंने भारत के खिलाफ 2006 में आखिरी बार वनडे सीरीज जीती थी. उसके बाद 12 सीरीज दोनों के बीच हुई और हर बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में हो सकता है बदलाव, सामने आई ये बड़ी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें