India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे सीरीज के लिए पहुंची अहमदाबाद, 6 को पहली भिड़ंत
इंग्लैंड को टी20 मैच में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला के लिये यहां पहुंच गई.
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गयी हैं.
इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराकर भारत पहुंची वेस्टइंडीज की टीम
इंग्लैंड को टी20 मैच में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला के लिये यहां पहुंच गई. वेस्टइंडीज टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन वनडे खेलेगी जो छह फरवरी से शुरू होंगे. इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन टी20 मैचों की शृंखला खेली जायेगी.
Also Read: India vs West Indies: शाहरुख खान और साई किशोर भारतीय टीम में शामिल, इस भूमिका में आयेंगे नजर
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भारत पहुंचने पर खिलाड़ियों की तस्वीर किया शेयर
वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार की सुबह ट्वीट किया गया , बारबाडोस से दो दिन की यात्रा के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची. एक अन्य ट्वीट में लिखा था, हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए. यहां वेस्टइंडीज को तीन वनडे खेलने हैं जो छह फरवरी से शुरू होंगे. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो भी डाली है.
WI arrive safely in Ahmadabad! ✈️ 🇮🇳
The #MenInMaroon have a quick turnaround, as WI get ready to play @BCCI in 3 ODI’s here, starting on February 6 #INDvsWI 🏏🌴 pic.twitter.com/WSHvHKoqVA
— Windies Cricket (@windiescricket) February 2, 2022
पहले ही अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है. दक्षिण अफ्रीका में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास पाने लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.
अहमदाबाद में दर्शकों के बिना होगी वनडे सीरीज, कोलकाता में 75 प्रतिशत को प्रवेश की अनुमति
गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है । तीन टी20 कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे । वहीं अहमदाबाद में तीन वनडे मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जायेंगे.