200 या उससे अधिक रन बनाकर T20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण?

आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस टीम ने T20 मुकाबलों में सबसे अधिक बार 200 का आंकड़ा पार करने के बाद भी मैच को हारा है.

By Vaibhaw Vikram | December 1, 2023 12:12 PM
undefined
200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 10

साउथ अफ्रीका ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर सबसे अधिक T20 मैच हारे हैं. टीम ने T20 में कुल 8 मुकाबले हारे हैं.

200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 11

इंग्लैंड की टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर पांच T20 मुकाबले हारे हैं.

200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 12

भारतीय टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर पांच बार T20 मुकाबले हारे हैं.

200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 13

वेस्टइंडीज की टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर पांच T20 मुकाबले हारे हैं.

200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 14

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर चार बार T20 मुकाबले हारे हैं.

200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 15

ऑयरलैंड की टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर तीन T20 मुकाबले हारे हैं.

200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 16

न्यूजीलैंड की टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर दो बार T20 मुकाबले हारी हैं.

200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 17

सर्बिया की टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर भी दो बार T20 मुकाबले हारे हैं.

200 या उससे अधिक रन बनाकर t20 मैच हार गईं ये टीमें, आखिर क्या रहा कारण? 18

श्रीलंका की टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर दो बार T20 मुकाबले हारे हैं.

Next Article

Exit mobile version