Women’s U19 T20 World Cup में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा की आंखों में खुशी के आंसू, देखें VIDEO
भारत की अंडर19 महिला टीम ने 29 जनवरी 2023 को इतिहास रच दिया है. शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम ने महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप का उद्घाटन संस्करण जीत लिया है. महिला क्रिकेट में भारत के लिए यह पहला वर्ल्ड कप है. ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान शेफाली की आंखों में खुशी के आंसू छलक आये.
29 जनवरी, 2023 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए एक खास दिन बन गया है. शेफाली वर्मा के नेतृत्व वाली अंडर-19 भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर अंडर-19 टी20 विश्व कप का उद्घाटन संस्करण जीत लिया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर समेट दिया.
भारत को मिला था 69 रनों का लक्ष्य
टिटास साधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को धराशायी करने के लिए में दो-दो विकेट झटके. कप्तान शेफाली वर्मा, मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने भी एक-एक विकेट लिये. 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 14 ओवर में जीत दर्ज कर ली. सौम्या तिवारी और गोंगाडी त्रिशा ने 24-24 रन बनाये. शेफाली 15 रन बनाकर आउट हो गयी.
Also Read: Women’s U19 World Cup: PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दी महिला टीम को जीत की बधाई, BCCI ने खोला खजाना
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान शेफाली मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह के दौरान अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पायीं. जीत के बाद उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल आये. उन्होंने इस अभियान में अपना साथ देने के लिए साथी खिलाड़ियों को सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद कहा है. इस पल का वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है, “खुशी के आंसू और उत्साह”.
शेफाली का अगला मिशन महिला वर्ल्ड कप
शेफाली टूर्नामेंट के तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने उसने सात मैचों में 24.57 की औसत से 172 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. इस बीच, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पूरी यूनिट के लिए 5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा की. सचिव ने बुधवार को पूरी यूनिट को अहमदाबाद आमंत्रित किया, जहां भारत को न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाना है. अगले महीने शुरू होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए शेफाली और ऋचा घोष दक्षिण अफ्रीका में ही सीनियर टीम से जुड़ेंगी.