खेलों से जुड़ी चोटों पर 12,000 चिकित्सकों से तेंदुलकर ने साझा किए अनुभव
सचिन तेंदुलकर ने देश भर के 12,000 चिकित्सकों से बात करके उनके साथ खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर अपनी जानकारी और अनुभव साझा किया.
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने देश भर के 12,000 चिकित्सकों से बात करके उनके साथ खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर अपनी जानकारी और अनुभव साझा किया. तेंदुलकर अपने दो दशक से भी अधिक समय तक चले करियर में चोटों से जूझते रहे हैं जिसमें टेनिस एल्बो की चोट प्रमुख है.
अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर को हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुधीर वारियर से पता चला कि देश भर के कई युवा चिकित्सक लॉकडाउन के इस समय में ‘लाइव वेबिनार’ के जरिये खेलों से जुड़ी चोटों पर अपनी जानकारी बढ़ाना चाह रहे हैं. इस संबंध में शनिवार को खेलों से जुड़ी चोटों पर एक सत्र का आयोजन किया गया और तेंदुलकर को लगा कि उनका अनुभव इन चिकित्सकों को लाभ पहुंचा सकता है, इसलिए वह खुद ही इसका हिस्सा बन गए.
तेंदुलकर ने इस तरह से इस सत्र में भाग लेने वाले 12,000 चिकित्सकों से बात की. सूत्रों ने बताया कि इस 46 वर्षीय दिग्गज ने कहा कि वह अपनी सेवाओं के लिए चिकित्सा समुदाय के आभारी हैं.