24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Test Cricket में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 10 हजार से अधिक रन, जानें विराट किस स्थान पर

Test Cricket: भारतीय टीम जल्दी ही बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सितंबर महीने में खेला जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं टेस्ट में किन टॉप-5 बल्लेबाजों ने 10 हजार का आंकड़ा पार किया है और विराट कोहली इस समय इस पायदान पर काबिज हैं.

Test Cricket: भारतीय टीम जल्दी ही बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सितंबर महीने में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. सीरीज को ध्यान में रखते हुए कई खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. विराट कोहली के फैंस उनके फॉर्म में लौटने की उम्मीद कर रहे हैं. विराट कोहली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच खेले हैं. फैंस उनके जल्द से जल्द 10 हजार रन पूरे करने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं टेस्ट में किन टॉप-5 बल्लेबाजों ने 10 हजार का आंकड़ा पार किया है और विराट कोहली इस समय इस पायदान पर काबिज हैं.

Test Cricket: सचिन तेंदुलकर टॉप पर

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 14 खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर भी शामिल हैं. लेकिन टॉप-5 की बात करें तो, इसमें केवल दो भारतीय मौजूद हैं. पहले स्थान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं. वहीं चौथे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सचिन तेंदुलकर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन ने साल 2013 में संन्यास ले लिया था. तब से कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. सचिन तेंदुलकर ने 200 मैचों में 54.04 की स्ट्राइक रेट से 15921 रन बनाए हैं. इसमें 68 अर्धशतक और 51 शतक शामिल हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में इस पारी में नाबाद 248 रन बनाए हैं.

ALSO READ: Neeraj Chopra का 90 मीटर थ्रो पर सामने आया बड़ा बयान, कहा- ‘अब मैं इसे…’

Test Cricket: ये खिलाड़ी भी टॉप-5 में शामिल

इस सूची में दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं. रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 168 मैचों में उन्होंने 58.72 की स्ट्राइक रेट से 13378 रन बनाए हैं. इसमें 62 अर्धशतक और 41 शतक शामिल हैं. वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर जैक कैलिस हैं. कैलिस ने 166 मैचों में उन्होंने 45.97 की स्ट्राइक रेट से 13289 रन बनाए हैं. इसमें 58 अर्धशतक और 45 शतक शामिल हैं. इस सूची में चौथे स्थान पर भारत के स्टार पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 164 मैचों में उन्होंने 42.51 की स्ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए हैं. इसमें 63 अर्धशतक और 63 शतक शामिल है. इस सूची में पांचवें स्थान पर एलिस्टेयर कुक हैं. एलिस्टेयर कुक ने 161 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 161 मैचों में उन्होंने 46.95 की स्ट्राइक रेट से 12472 रन बनाए हैं. इसमें 57 अर्धशतक और 33 शतक शामिल हैं.

Test Cricket: विराट कोहली हैं इस पायदान पर

टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 क्रिकेटरों में वो शामिल हैं जो काफी समय पहले ही संन्यास ले चुके हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से ऊपर 18 खिलाड़ी हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 19वें नंबर पर हैं. उन्होंने 113 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 113 मैचों में उन्होंने 55.56 की स्ट्राइक रेट से 8848 रन बनाए हैं. इसमें अब तक 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं. विराट कोहली का अब तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.

ALSO READ: SA vs WI: केशव महाराज ने रचा इतिहास, बने दक्षिण अफ्रीका के ‘स्पिन किंग’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें