13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 146 रन से हराया, सीरीज पर 4-0 से कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया. जबकि दूसरे टेस्ट को 275 रन से जीता. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रन से हराया. जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. ट्रैविस हेड को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच और प्लेयर ऑफ दी सीरीज से सम्मानित किया गया.

एशेज सीरीज (Ashes Series) पर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से कब्जा कर लिया है. पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट में पहली पारी में 303 और दूसरी पारी में 155 रन बनाये. जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 188 और दूसरी पारी में 124 रन पर ढेर हो गयी. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य रखा था.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया. जबकि दूसरे टेस्ट को 275 रन से जीता. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रन से हराया. जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. ट्रैविस हेड को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच और प्लेयर ऑफ दी सीरीज से सम्मानित किया गया.

Also Read: Ashes: रोविंग कैमरे को देखकर गुस्से से चिल्लाये स्टुअर्ट ब्रॉड, लोगों ने विराट कोहली से कर दी तुलना

पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 101 रन की पारी खेली थी. जबकि कैमरून ग्रीन ने 74 रन की पारी खेली थी. जबकि गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाये. जबकि दूसरी पारी में पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने तीन-तीन विकेट चटकाये.

इंग्लैंड की ओर से पांचवें टेस्ट में मार्क वुड और स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार गेंदबाजी की. लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरी सीरीज में खराब रहा. मार्क वुड ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाये.

ऑस्ट्रेलिया इस दिन रात्रि टेस्ट मैच के तीसरे दिन तीन विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन वुड ने नाइटवाचमैन स्कॉट बोलैंड (आठ), अनुभवी स्टीव स्मिथ (27) और पहली पारी के शतकवीर ट्रेविस हेड (आठ) को आउट करके स्कोर छह विकेट पर 63 रन कर दिया.

इसके बाद अलेक्स कैरी (49) और कैमरन ग्रीन (23) ने 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। स्टुअर्ट ब्रॉड (42 रन देकर दो) ने ग्रीन पगबाधा करके यह साझेदारी तोड़ी.

वुड ने मिशेल स्टार्क (एक) को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच कराकर अपना पांचवां विकेट लिया. ब्रॉड ने कैरी को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया जबकि वुड ने कप्तान पैट कमिन्स (13) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें