जोहानिसबर्ग : सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम इंडिया ने एक मजेदार सत्र का आनंद लिया. टीम के सभी खिलाड़ियों ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ हल्की गतिविधियों के साथ पसीना बहाया. भारतीय क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सहित टीम इंडिया के सदस्य फुटबॉल खेलते नजर आए.
टीम इंडिया के सदस्यों ने हल्का कसरत भी किया. राहुल द्रविड़ भी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे. वहीं, कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते भी देखे जा सकते हैं. बीसीसीआई ने यह वीडियो पोस्ट किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा कि जोहानिसबर्ग में अपने पहले प्रशिक्षण सत्र से पहले टीम इंडिया ने अपनी बैटरी को रिचार्ज किया.
Also Read: विराट कोहली ने जितने मैच खेले हैं, उसका आधा भी सभी चयनकर्ता मिलकर नहीं खेले होंगे : कीर्ति आजाद
दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण दौरे से पहले चल रही कप्तानी गाथा सुर्खियों में आने के साथ, मजेदार सत्र टीम इंडिया के सदस्यों के लिए खुद को रिफ्रेश करने का एक शानदार तरीका था. कोहली के दौरे से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी विवाद अब अतीत की बात लगते हैं क्योंकि टेस्ट कप्तान को अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ सदस्यों के साथ खेल का आनंद लेते हुए मुस्कुराते और हंसते देखा गया.
How did #TeamIndia recharge their batteries ahead of their first training session in Jo'Burg? 🤔
On your marks, get set & Footvolley! ☺️😎👏👌#SAvIND pic.twitter.com/dIyn8y1wtz
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
एक कड़े क्वारंटाइन के बाद भारतीय टीम को सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए खुद को तैयार करने से पहले गंभीर प्रशिक्षण प्राप्त करना है. दूसरे टेस्ट की मेजबानी 3 से 7 जनवरी, 2022 तक जोहान्सबर्ग करेगा जबकि टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जायेगा.