न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन, मैच के दौरान एक अवारा कुत्ते को पकड़ने की वजह से आए थे चर्चा में

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट मैट पूरे का निधन हो गया

By Sameer Oraon | June 13, 2020 1:32 PM

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का निधन हो गया जिन्हें 1955 में बेंगलुरू में एक मैच के दौरान आवारा कुत्ते को पकड़ने के लिए याद किया जाता है. वह 90 वर्ष के थे. बेंगलुरू में कुत्ते को पकड़ने के बाद उन्हें 12 एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पड़े थे. स्टाफ डॉट काम एनजेड के अनुसार पूरे, ‘‘बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे थे और जब एक आवारा कुत्ता मैदान पर आ गया तो वह उसे पकड़ने में हिचकिचाये नहीं. ”

रिपोर्ट के अनुसार वह कुत्ते को पिच से दूर ले गये थे लेकिन राष्ट्रीय टीम में यह डर बैठ गया था कि इस कुत्ते से उन्हें रेबीज हो गयी होगी. इसके अनुसार पूरे के बेटे रिचर्ड ने कहा, ‘‘टूर पर कोई डाक्टर उनके साथ नहीं था, जिसे पूरे को अगले दो हफ्तों के लिए प्रत्येक दिन एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पड़े. उन्हें करीब 12 इंजेक्शन लगवाने पड़े जिनमें से कुछ उनके साथियों ने लगाये थे. ”

ऑल राउंडर पूरे का करियर संक्षिप्त रहा जिसमें उन्होंने 1953 से लेकर 1956 तक दो महान खिलाड़ी बर्ट सुटक्लिफ और जॉन रीड के साथ 14 टेस्ट मैच खेले थे. उनके नाम 355 रन दर्ज हैं. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 9विकेट झटके हैं.

जबकि उनके नाम फार्स्ट क्लास क्रिकेट के 61 मैचों में 2336 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 68 विकेट लिए हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 45 रन है. उन्होंने 63 साल की उम्र में अपनी शादी की थी.

Next Article

Exit mobile version