19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के धुरंधर ने The Hundred में मचाया कोहराम, 42 की उम्र में इमरान ताहिर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के धुरंधर ने इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में कोहराम मचा दिया है. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने द हंड्रेड में हैट्रिक विकेट के साथ एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले अगले महीने यूएई (UAE) में शुरू होगा. लेकिन इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के धुरंधर ने इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में कोहराम मचा दिया है. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने द हंड्रेड में हैट्रिक विकेट के साथ एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

दरअसल द हंड्रेड टूर्नामेंट में सोमवार 9 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स और वेल्श फायर के बीच मुकाबला खेला गया. इसी मुकाबले में बर्मिंघम की ओर से खेलते हुए 42 साल के इमरान ताहिर ने हैट्रिक विकेट लिया. इसके साथ ही एक पारी में उन्होंने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी.

द हंड्रेड में पहला हैट्रिक विकेट और पांच विकेट का रिकॉर्ड ताहिर के नाम

क्रिकेट के नये फॉर्मेट द हंड्रेड, जिसमें एक पारी में 100 गेंद डाले जाते हैं, उसमें इमरान ताहिर पहले गेंदबाज बन गये हैं, जिसने हैट्रिक विकेट के साथ-साथ एक पारी में 5 विकेट चटकाये. ताहिर ने 19 गेंद में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाये. जिसमें उन्होंने 10 डॉट बॉल भी फेंके. शानदार प्रदर्शन के लिए ताहिर को मैन ऑफ दी मैच चुना गया.

Also Read: IPL 2021: आईपीएल शुरू होने से पहले एक्शन में धौनी, चेन्नई में ‘थाला’ की धमाकेदार इंट्री, VIDEO वायरल

दरअसल ताहिर की टीम बर्मिंघम फीनिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए वेल्श फायर की टीम 74 गेंदों में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. गौरतलब है कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में ताहिर की टीम बर्मिंघम फीनिक्स 6 मैचों में 4 जीत और दो हार के साथ 8 अंक लेकर प्वाइंट टेबल पर पहले स्थान पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें