Loading election data...

T20 World Cup: महान कपिल देव ने टीम इंडिया को ‘चोकर्स’ करार दिया, सेमीफाइनल में हार से कई दिग्गज नाराज

भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने टीम इंडिया को चोकर्स करार दिया है. चोकर्स ऐसे टीम को कहा जाता है तो अहम मुकाबलों में हार जाते हैं. बता दें कि सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा और भारत इस वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

By Agency | November 12, 2022 6:47 AM

नयी दिल्ली : महान हरफनमौला कपिल देव ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलने वाली मौजूदा भारतीय टीम को ‘चोकर्स’ करार दिया. खेलों में ‘चोकर्स’ ऐसी टीमों को कहा जाता है जो अहम मैचों को जीतने में नाकाम रहती हैं. पिछले छह विश्व कप में भारतीय टीम पांचवीं बार नॉकआउट चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है. कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘मैं ज्यादा कड़े शब्दों में आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें अतीत में जश्न मनाने का मौका दिया है लेकिन हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं.

कपिल देव ने कही यह बात

कपिल देव ने कहा कि वह ठीक है. इस बात से कोई इंकार नहीं है करेगा कि हम लगातार इतने करीब आने के बाद हार का सामना कर रहे हैं. भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने हालांकि कहा कि प्रशंसकों को सेमीफाइनल में टीम के प्रदर्शन की तीखी आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं, भारत ने खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम सिर्फ एक मैच के आधार पर अत्यधिक आलोचनात्मक नहीं हो सकते.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली 4000 टी20 आई रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
भारत ने आखिरी बार 2013 में वर्ल्ड कप जीता

उन्होंने कहा कि देखिए, अब जब मैच खत्म हो गया है, तो यह अनुचित है कि हमें भारतीय टीम की कड़ी आलोचना करे. वे अच्छा नहीं खेले और आलोचना जायज है. लेकिन जहां तक इस मैच की बात है इंग्लैंड ने पिच को बेहतर तरीके से पढ़ा और बेहतर क्रिकेट खेला. भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था.

कई बार सेमीफाइनल में हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने इसके बाद 2014 टी20 विश्व कप (फाइनल), 2015 एकदिवसीय विश्व कप (सेमीफाइनल), 2016 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल), 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (फाइनल), 2019 एकदिवसीय विश्व कप (सेमीफाइनल) के नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही टीम 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2022 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल) में भी हार गयी.

Next Article

Exit mobile version