अहमदाबाद. वनडे विश्व कप में जिस मैच की सबसे अधिक चर्चा होती है, वह मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. 14 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गयी हैं. पाकिस्तान की टीम 11 साल बाद यहां खेलने पहुंची है. भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी देनेवाला भले ही गिरफ्तार हो गया है, लेकिन सतर्कता पूरी है. इस मैच को लेकर सात हजार पुलिसकर्मी और चार हजार होमगार्ड तैनात होंगे.
शुभमन गिल डेंगू बुखार से उबर गये हैं. उन्होंने गुरुवार को एक घंटे तक नेट पर अभ्यास किया, जिससे उनकी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना बढ़ गयी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान शहर और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं. ब्लैक में टिकट 10 से 20 गुना अधिक रेट में बिक रहे हैं. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी टिकटों की खुलेआम बिक्री हो रही है. होटलों के किराये भी आसमान छू रहे हैं.